बूंदी: कोटा से कोचिंग कर रहे एक छात्र की ट्रेन से गिरकर मौत हो गई. उसका शव लाखेरी स्टेशन के नजदीक दिल्ली मुम्बई रेलवे ट्रैक पर मिला. स्टेशन मास्टर ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उसकी शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी थी. इसके बाद ही सामने आया कि यह कोटा में मेडिकल एंट्रेंस की पढ़ाई कर रहा था. छात्र मूल रूप से महाराष्ट्र निवासी था.
लाखेरी थाना अधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि लाखेरी स्टेशन मास्टर ने उन्हें 1 जनवरी सुबह 7 बजे सूचना दी थी कि एक शव दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर पापड़ी के पास रेलवे अप व डाउन लाइन के नजदीक पड़ा है. उन्हें भी किसी मालगाड़ी के ड्राइवर ने सूचना दी थी.
इस मामले में मृतक 18 वर्षीय केशव अमोल के संबंध में उसके पिता अमोल गुणवत खंडागले लाखेरी आए थे. उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र के सांगली जिले के रहने वाले हैं. वह अपनी मां के साथ कोटा में रहकर कोचिंग कर रहा था. वह दो साल से नीट यूजी की तैयारी कर रहा था.
थानाधिकारी शर्मा ने बताया कि परिजनों ने बताया कि वह कोटा से सवाईमाधोपुर जा रहा था. इस दौरान ट्रेन से गिर गया. प्रथमदृष्टया भी मामला ट्रेन से गिरने का ही लग रहा है. हालांकि जांच हर एंगल से की जाएंगी. उसके शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया.