सुपौलःबिहार के सुपौल में एक ग्रामीण चिकित्सक ने आत्महत्या कर ली. घटना जिले के जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पूरब पंचायत के राजगांव वार्ड नंबर 05 की है. मृतक की पहचान डॉ. ललन कुमार यादव के रूप में हुई है जो महीनों से मानसिक अवसाद के शिकार थे. ग्रामीण चिकित्सक ललन कुमार यादव शनिवार की चार बजे शाम बाइक से घर से निकले थे. आठ बजे रात तक वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की.
शनिवार की रात से थे लापताः रविवार को खोजबीन के क्रम में मालूम हुआ कि ललन कुमार यादव को घर से पूरब नहर पर देखा गया है. परिजन सहित आस पड़ोस के लोगों ने नहर पर खोजना शुरू किया तो देखा कि नहर पर बाइक खड़ी है. जिसके बाद लोगों ने आवाज लगानी शुरू की. नहर के समीप ही बांसबाड़ी में खोजना शुरू किया तो देखा कि रस्सी के फंदे से शव लटका हुआ है.
नहर के पास लटका मिला शवः इस दृश्य को देखकर खोजबीन में लगे परिजनों की चीख पुकार मच गई. सूचना पर पहुंची जदिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को सौंप दिया. आसपास के लोगों ने बताया कि विगत कई महीनों से मृतक ललन कुमार यादव मानसिक अवसाद के शिकार थे. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है.
25 वर्षीय युवक का शव बरामदः इधर, भपटियाही क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत के वार्ड नंबर 03 में एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान मो. अब्दुल कुदुस के 25 वर्षीय पुत्र मो इब्राहिम के रूप में हुई है. शव नहर किनारे अवस्थित घर के समीप एक पेड़ से लटकता मिला है. भपटियाही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.
परिजनों ने किया सड़क जामः परिजनों का कहना था कि शनिवार की रात मो. इब्राहिम को बुलाकर कुछ अज्ञात लोग ले गए थे. उसकी हत्या कर शव को पेड़ में लटका दिया गया है. मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों ने शाहपुर पृथ्वीपट्टी चौक के पास मृतक इब्राहिम के शव को रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि शाहपुर पृथ्वीपट्टी चौक के पास लगे सीसीटीवी के फुटेज से अपराधियों का सुराग मिल जाएगा.
छानबीन में जुटी पुलिसः ग्रामीणों द्वारा घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चा की जा रही है. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. मृतक के पिता मो अब्दुल कुदुस ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन के आलोक में अज्ञात लोगों के विरुद्ध कांड दर्ज कर कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. मृतक इब्राहिम की पत्नी बीवी जहाना परवीन और दो पुत्र का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
एक अज्ञात युवक का शव बरामदः दूसरी ओर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा वार्ड नंबर 11 स्थित मध्य विद्यालय के समीप रविवार को सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. शव को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर एसडीपीओ विपिन कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में सुपौल भेज दिया है.
छानबीन में जुटे एसडीपीओः घटनास्थल पर मौजूद एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि बभनगामा मध्य विद्यालय के पास एक अज्ञात 30 वर्षीय युवक का शव मिला है. जिसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के थाना में भी मृतक की तस्वीर पहचान के लिए भेजी गई है. अनुसंधान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःसुपौल में महिला की गोली मारकर हत्या, पति के बाइक के पीछे बैठी थी तभी अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम - Murder In Supaul