उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : बरेली-दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की अफवाह से मची भगदड़, ट्रेन से कूद पड़े कई यात्री - Rumor of fire in train - RUMOR OF FIRE IN TRAIN

बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रीयों में दहशत मच गई. जान बचाने के लिए कुछ यात्री चलती ट्रेन से बहार कूद गए.

काफी देर तक दहशत में रहे यात्री.
काफी देर तक दहशत में रहे यात्री. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 22, 2024, 9:50 AM IST

बरेली दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की दहशत से यात्रियों में भगदड़ (video credit- Etv Bharat)

संभल : बरेली से दिल्ली जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में आग लगने की दहशत से भगदड़ मच गई. कई यात्री खड़ी ट्रेन से कूद पड़े. कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं. ट्रेन में आग की सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को चेक किया, पता चला कि किसी ने ट्रेन में फायर सिलेंडर लीक कर दिया था. इसकी वजह से आग लगने की अफवाह फैल गई. करीब 45 मिटन के बाद ट्रेन को सकुशल रवाना किया गया. वहीं, ट्रेन में भगदड़ मचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

दरअसल, पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी तहसील इलाके का है. यहां रविवार की रात चंदौसी रेलवे स्टेशन से बरेली दिल्ली जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई. कुछ देर बाद ट्रेन गुमथल स्टेशन पर पहुंची. यहां वह कुछ देर के लिए रुकी. लेकिन, इसी बीच ट्रेन के 7 नंबर के डिब्बे से धुआं उठने पर लोगों में भ्रम फैल गया कि ट्रेन में आग लग गई है. इसके बाद ट्रेन में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई. लोग जान बचाने के डर से इधर-उधर भागने लगे. हालांकि, ट्रेन गुमथल स्टेशन पर कुछ देर के लिए रुकी हुई थी.

इसे भी पढ़े-गोंडा रेल हादसा; लापरवाही के कारण डिरेल हुई थी चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, खराब ट्रैक पर 80 किमी से भाग रही थी ट्रेन - Gonda Train Accident

इसके बाद लोग ट्रेन से कूद कर भागने लगे. बताया जा रहा है, कि इसमें कुछ लोगों को मामूली चोटे आई हैं. ट्रेन में आग लगने की जानकारी मिलने पर रेलवे विभाग के अधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े. इस दौरान रेलवे विभाग के अधिकारियों ने पूरी ट्रेन को चेक किया. जांच के दौरान ट्रेन के 7 नंबर के डिब्बे में आग बुझाने वाला सिलेंडर लीक मिला.

गुमथल के स्टेशन मास्टर विनोद शर्मा ने बताया, कि किसी शरारती तत्व ने फायर सिलेंडर लीक कर दिया था. जिस वजह से गैस चारों ओर फैलने लगी. इससे यात्रियों में गलतफहमी पैदा हो गई कि ट्रेन में आग लग गई. इस गलतफहमी के चलते तमाम यात्री ट्रेन से उतर कर चले गए. ट्रेन में करीब ढाई सौ यात्री सवार थे. करीब 30 मिनट बाद देरी से ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़े-गोंडा ट्रेन हादसा में बड़ा खुलासा; फैल गई थी तीन मीटर पटरी, इसीलिए पलटी ट्रेन - Revelation in Gonda train accident

ABOUT THE AUTHOR

...view details