रुद्रपुरःहल्द्वानी हिंसा के बाद उधमसिंह नगर जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस अब ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की तलाश कर रही है. ऐसे में ही रुद्रपुर पुलिस ने घरों के छतों के ऊपर ईंट, पत्थर मिलने पर दो मकान स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही दोनों मकान स्वामी को हिरासत में भी लेने की कार्रवाई की जा सकती है.
हल्द्वानी हिंसा की जांच में सामने आया है कि उपद्रवियों द्वारा पुलिस टीम के ऊपर किए गए पथराव की उपद्रवियों की तरफ से पहले ही तैयारी की गई थी. छतों पर पहले से ही पत्थर और ईंट रखे गए थे. ऐसे में उधमसिंह नगर की पुलिस अब सर्तक हो गई है और ड्रोन के जरिए मकानों की छतों की चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में रुद्रपुर में ड्रोन से चेकिंग के दौरान पुलिस को सिरगोटिय मस्जिद के पास दो मकानों की छत पर ईंट और पत्थर मिले. पुलिस ने किसी अनहोनी की आशंका के चलते मकान स्वामियों को ईंट और पत्थर को छतों से हटाने के निर्देश दिए.