बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा के बाहर RJD समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने बलपूर्वक सभी को खदेड़ा - bihar floor test

बिहार विधानसभा के बाहर आरजेडी के समर्थकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को बलपूर्वक सभी को मौके से खदेड़ना पड़ा. धारा 144 लागू होने बावजूद बड़ी संख्या में आरजेडी समर्थक बिहार विधानसभा के बाहर पहुंचे थे.

बिहार विधानसभा के बाहर RJD समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने बलपूर्वक सभी को खदेड़ा
बिहार विधानसभा के बाहर RJD समर्थकों का हंगामा, पुलिस ने बलपूर्वक सभी को खदेड़ा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 12:42 PM IST

देखें वीडियो

पटना:एक तरफ बिहार विधानसभा का कार्यवाही जारी है, वहीं दूसरी ओर विधानसभा के बाहर आरजेडी के समर्थकों ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने समर्थकों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी समर्थक नारेबाजी करते रहे, ऐसे में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा और सभी को वहां से हटाया गया. इस दौरान पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी.

आरजेडी समर्थकों का हंगामा:दरअसल आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट भी है. ऐसे में बिहार विधानसभा के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हुआ. हालांकि धारा 144 लागू है. ऐसे में भीड़ को वहां से हटने को कहा गया, लेकिन धारा 144 लागू होने के बावजूद राजद समर्थन बिहार विधानसभा के बाहर नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने राजद समर्थकों को काफी समझाने का प्रयास किया.

पुलिस ने किया बल प्रयोग:राजद समर्थक कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे और धारा 144 का उल्लंघन कर बिहार विधानसभा के बाहर ही नारेबाजी करने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी के आदेश के बाद पुलिस बल ने राजद समर्थकों के ऊपर बल प्रयोग किया और सभी को जबरन बिहार विधानसभा के बाहर से हटाया गया.

पुलिस पर तानाशाही का आरोप:हालांकि राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पुलिस की तानाशाही है कि हम लोगों को यहां से जबरन हटाया जा रहा है. बता दें कि बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट के कारण विधानसभा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. बिहार पुलिस के जवानों और बीएमपी को कड़ी सुरक्षा में लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details