मेरठ:शास्त्रीनगर स्थित पॉश कालोनी अग्रसेन विहार के शिवालिक होम में शिक्षक रविंद्र कुमार अग्रवाल और उनकी पत्नी वंदना अग्रवाल के घर में घुसकर उनकी बेटी अनन्या को बंधक बनाकर 40 लाख की डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया. शनिवार देर रात मेडिकल थाना पुलिस ने डकैती में शामिल मुख्य बदमाश विशाल पुत्र राजकुमार निवासी अब्दुल्लापुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. विशाल के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. गांव का ही उसका साथी नीशू पुत्र रोहताश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. वारदात में उनका तीसरा साथी रितिक पुत्र नरेश भी शामिल था.
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने अन्य दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. पकड़ा गया विशाल एसी मैकेनिक है. वह शिक्षक दंपती के यहां एसी लगाने आया था. उसी ने रैकी कर डकैती की वारदात को अंजाम दिया. पकड़े गए विशाल के पास से लूटे गए जेवरात और नकदी बरामद हुई. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को खोज निकाला गया. शनिवार देर रात को मेडिकल थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिक्षक दंपती के यहां लूट में शामिल विशाल और नीशू बाइक पर सवार होकर जागृति विहार एक्सटेंशन की ओर कहीं जा रहे है.