राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

संजू के रजवाड़े या कोलकाता के नाइट्स में से कौन मारेगा बाजी ? कोलकाता में KKR और RR के बीच धमाकेदार मुकाबला आज - IPL 2024

IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स और केकेआर की बीच आज मंगलवार को 31वां मुक़ाबला खेला जाएगा. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में होगा. संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम जीत का पंच लगाकर अंक तालिका के पहले पायदान पर स्थित है.

RR VS KKR
RR VS KKR

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 7:21 AM IST

Updated : Apr 16, 2024, 8:28 AM IST

जयपुर. राजस्थान रॉयल्स आज मंगलवार को कोलकाता के इडन गार्डन में अपना 7वां IPL मैच खेलने जा रही है. शाम 7 बजे दोनों टीमों के बीच टॉस होगा. संजू सैमसन के नेतृत्व में टीम जीत का पंच लगाकर अंकतालिका के पहले पायदान पर स्थित है. छह मैचों में 10 अंक लाकर राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर है. वहीं कोलकाता की बात करें तो टीम ने पांच मैच खेले हैं जिनमें 4 में उसे जीत मिली है, ऐसे में 8 अंक के साथ कोलकाता दूसरे नंबर पर है. यानी की आज लड़ाई पहले पायदान के लिए होगी.

रियान पराग दिखा रहे जलवा :बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के टॉप स्कोरर रियान पराग ऑरेंज कैप के रेस में हैं. वो विराट कोहली से 77 रन ही पीछे है. 284 रन के साथ वो इस सीजन में दूसरे नंबर पर है. वहीं राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन संजू सैमसन भी रियान पराग से ज्यादा पीछे नहीं है. संजू सैमसन ने इस सीजन में अब तक 264 रन बनाए हैं और वो तीसरे नंबर पर है.

इसे भी पढ़ें :WATCH : शानदार परफॉर्मेंस के बाद पराग की मां ने लाडले पर लुटाया प्यार, देखिए खूबसूरत झलक - Riyan Parag

चहल ने पहन रखी पर्पल कैप : इस समय राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल 11 विकेट के साथ टॉप विकेट टेकर बने हुए हैं. इस तरह वो भी पर्पल कैप पहने अपना जलवा बिखेर रहे हैं.

हेड टू हेड : दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मैच हुए हैं, जिनमें केकेआर की टीम ने 14 मैच जीते हैं, तो वहीं 13 में आरआर विजित हुई है. खास बात यह है कि दोनों टीमों के बीच अब तक दो सुपर ओवर भी हो चुके, दोनों में राजस्थान ही विजेता बनी है.

Last Updated : Apr 16, 2024, 8:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details