कोटा: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन के जनवरी सेशन की आवेदन प्रक्रिया जारी है. बीते 5 दिन में 1 लाख 5 हजार से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवम्बर तक है, लेकिन इस साल आवेदन में आइडेंटिटी प्रूफ में मांगे गए आधार नंबर को आवेदन में कैंडिडेट के नाम से लिंक कर दिया गया है. यदि कैंडिडेट गलत आधार नंबर भरके स्वयं का नाम सही भरता है तो आवेदन प्रक्रिया पूरी ही नहीं होगी.
इसी प्रकार गलत नाम भरकर सही आधार नंबर डालने पर भी आवेदन पूरा नहीं होगा. ऐसे में कैंडिडेट को आवेदन करने से पहले आधार कार्ड में अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ को अपनी 10 व 12 की मार्कशीट से मिलान कर लेना चाहिए, ताकि आवेदन के दौरान कोई समस्या नहीं आए.
OBC-EWS कैंडिडेट्स की बढ़ी मुश्किल: जेईई-मेन आवेदन के दौरान पहली बार ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट आईडी और इश्यू डेट के साथ-साथ प्रमाण पत्र जारी करने वाले अधिकारी का नाम भी मांगा गया है. ये जानकारियां दिए बिना आवेदन करना संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में ओबीसी व ईडब्ल्यूएस के स्टूडेंट्स को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें: इस बार सभी परफेक्ट स्कोर पर मिलेगी AIR 1, टाई ब्रेकिंग रूल्स बदलने से होगा असर
इन सभी स्टूडेंट्स के सामने यह समस्या आ रही है कि उन्हें आवेदन से पहले अपना सर्टिफिकेट बनवाना ही होगा. अन्यथा बिना सर्टिफिकेट के आवेदन संभव नहीं होगा. जबकि गत वर्षों में स्टूडेंट्स को सिर्फ अपनी कैटेगिरी ही भरनी पड़ती थी. स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी ओर से एनटीए से भी संपर्क किया जा रहा है, लेकिन वहां से कोई रेस्पॉन्स नहीं मिल रहा.
ऐसे में स्टूडेंट्स आवेदन करने में असमर्थ है. अभी स्टूडेंट्स कैटेगरी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी करता है तो उसे बनवाने की औपचारिकताओं में बहुत समय लगता है. ऐसे में एनटीए को चाहिए कि ऐसे कैंडिडेट को पहले की तरह आवेदन में रियायत दें या फिर इसका कोई समाधान निकालें, ताकि नियत तिथि तक कैंडिडेट आवेदन कर सकें.