नागौर: जिला पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फैक्ट्री पकड़ी है. इस फैक्ट्री में पिछले काफी समय से देशी शराब बनाई जा रही थी. सूचना पर नागौर पुलिस की डीएसटी ने गत रात्रि में जायल के रोहिणा गांव की सरहद स्थित इस खेत में दबिश दी. पुलिस ने मौके से पांच जनों को गिरफ्तार किया है.
मौके पर शराब के साथ शराब बनाने की कच्ची सामग्री मिली. मौके पर देसी शराब के 539 कॉर्टन जब्त किए हैं. वहीं 7 ड्रमों में भरी 1300 लीटर स्प्रीट जब्त की है. मौके पर दो दर्जन से ज्यादा ड्रम मिले हैं जिसमें अलग-अलग कच्चा माल मिला है, जिससे शराब बननी थी. वहीं मौके पर देशी शराब के लेबल, खाली पव्वे, ढक्कन सहित पैकिंग करने की मशीनें भी मिली हैं.
पढ़ें: अंग्रेजी और देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी शराब - 2600 लीटर शराब बरामद
लंबे से समय से चल रही थी फैक्ट्री: आरोपियों ने पूरी फैक्ट्री खोल रखी थी. पुलिस ने मौके से फैक्ट्री के मालिक सुरेंद्र सांगवा सहित पांच जनों को गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि यह अवैध शराब की यह फैक्टी लंबे समय से यहां संचालित थी और स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. इस मामले में डीएसटी ने दबिश दी और उसके बाद जायल पुलिस को मौके पर बुलाया गया है.
अवैध फैक्ट्री में बिजली हो रही थी चोरी: एसपी नारायण टोगस से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में अवैध रूप से ट्रांसफार्मर लगाया हुआ है. इस ट्रांसफार्मर को जमीन में दबाया हुआ था. हमने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी है. मौके पर बिजली विभाग की टीम पहुंची है. बिजली की अवैध चोरी का मुकदमा भी फैक्ट्री मालिक पर दर्ज किया जाएगा.