नई दिल्ली/वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच कई प्रांतों में कांटे की टक्कर है. जानकारों का कहना है कि ये प्रांत चुनाव के नतीजे तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे.
इस संबंध में भारत के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने कहा कि आप जानते हैं कि ज्यादातर अमेरिकी प्रांत राजनैतिक आधार पर बंटे हुए हैं. कुछ डेमोक्रेट के पक्ष में हैं और कुछ रिपब्लिकन के. फिर भी कुछ प्रांतों में निश्चित नहीं हैं. लोगों का मन बदलता रहता है और उनकी राय किसी के भी पक्ष में हो सकती है. स्विंग स्टेट्स का यही मतलब है, क्योंकि वहां पार्टी के प्रति वफादारी साफ तौर पर निर्धारित नहीं होती है.''
स्विंग स्टेट्स को अक्सर बैटलग्राउंड स्टेट्स भी कहा जाता है. उनकी खासियत कम वोट मार्जिन और राजनैतिक झुकाव में अचानक होने वाले बदलाव हैं. इन प्रांतों में कोई भी पार्टी बढ़त बना सकती है. इस साल सात प्रमुख स्विंग स्टेट्स उम्मीदवारों के लिए अहम माने गए हैं. ये प्रांत राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों पर गहरा असर डालेंगे.
वहीं स्ट्रैटेजिक स्टडीज प्रोग्राम, ओआरएफ के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. विवेक मिश्रा का कहना है कि स्विंग स्टेट्स किसी भी दिशा में जा सकते हैं. उनका चुनावी रुझान तय नहीं होता है. अभी उनकी संख्या सात हैं. अगर आप 2020 में पिछले चुनाव से तुलना करें तो उनमें से कुछ बदल गए हैं. मसलन, ओहियो अब स्विंग स्टेट नहीं है, लेकिन अब भी सात प्रांत स्विंग स्टेट हैं- जॉर्जिया, एरिजोना, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलिना, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन. मुझे लगता है कि उनमें चार ज्यादा महत्वपूर्ण हैं, जिनकी अगुवाई पेंसिल्वेनिया करता है. कहा जाता है कि जो भी पेंसिल्वेनिया जीतेगा वही व्हाइट हाउस पहुंचेगा. दूसरे प्रांतों में जॉर्जिया काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा विस्कॉन्सिन, मिशिगन, नेवादा और नेब्रास्का में कुछ इलाके काफी महत्वपूर्ण हैं.
वहीं डेमोग्राफिक बदलाव की वजह से हाल के सालों में स्विंग स्टेट्स विकसित हुए हैं. ये प्रांत चुनावों में अहम भूमिका निभाते आए हैं. 2024 के चुनाव करीब हैं. चुनौतियों से भरे नए इलाके सामने आए हैं. ट्रम्प और हैरिस दोनों के सामने स्विंग स्टेट्स में आधार मजबूत करने की चुनौती है.
ये भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024: प्रचार अभियान के दौरान दिखे हैलोवीन के रंग, दिए बड़े बयान