झालावाड़ : जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के पथरिया गांव में हुई युवक की नृशंस हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि आरोपी को उसकी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध होने का शक था. ऐसे में आवेश में आकर बुधवार रात को आरोपी सुजान मीणा ने खेत में सो रहे रंजीत मीणा और उसके भाई राहुल मीणा पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया.
नींद में सो रहे मृतक और उसके भाई पर आरोपी ने कुल्हाड़ी से कई बार ताबड़तोड़ वार किए, जिससे मौके पर ही रंजीत मीणा की मौत हो गई. वहीं बीच बचाव में राहुल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इसे भी पढ़ें - मां ने करवाई बेटे-बहू की हत्या, भाई के साथ मिलकर रची साजिश, ये थी वजह
थाना प्रभारी सहदेव मीणा ने बताया कि आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद खुदकुशी करने की भी कोशिश की. आरोपी ने खेत पर लगी हुई डीपी के तार को छू लिया, जिसके कारण वो बुरी तरह से झुलस गया. ऐसे में उसका इलाज कराया जा रहा था. इधर, मृतक के पिता पन्नालाल की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया. पुलिस ने हत्या के मामले में सुजान मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही मौके से साक्ष्य एकत्रित किए गए.