ETV Bharat / state

पानी की डिग्गी में मिला विवाहिता और मासूम का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - SUSPICIOUS DEATH OF WOMEN AND SON

कुचामनसिटी में 24 वर्षीय महिला और उसके 16 माह के बेटे की पानी की डिग्गी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत. जांच में जुटी पुलिस.

SUSPICIOUS DEATH OF WOMEN AND SON
मृतकों के शव लेकर अस्पताल पहुंची पुलिस (ETV Bharat kuchaman city)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 22, 2025, 10:11 PM IST

कुचामनसिटी : डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारपुरा खुर्द में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक 24 वर्षीय विवाहिता और उसके 16 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों के शव घर के पास बनी पानी की डिग्गी (पानी भरने की टंकी) में तैरते हुए पाए गए. इस मामले को लेकर मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

मौलासर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार, महिला और उसके बेटे का शव घर के पास स्थित पानी की डिग्गी में तैरता हुआ पाया गया. शव देखने पर आसपास के पड़ोसियों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत मौलासर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकालकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मौलासर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह (ETV Bharat kuchaman city)

इसे भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 13 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रचाया था प्रेम विवाह

ससुराल पक्ष पर आरोप : मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मां-बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला को उसकी सास और पति लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के चलते उन्होंने पहले महिला और उसके बेटे की हत्या कर पानी में डुबो दिया. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि प्रियंका और दिव्यांशु के साथ होने वाली प्रताड़ना को लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. पीहर पक्ष ने मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, मौलासर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी. पुलिस ने मृतका के पति दीपक और सास को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

कुचामनसिटी : डीडवाना जिले के मौलासर थाना क्षेत्र के ग्राम सरदारपुरा खुर्द में एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें एक 24 वर्षीय विवाहिता और उसके 16 माह के बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. दोनों के शव घर के पास बनी पानी की डिग्गी (पानी भरने की टंकी) में तैरते हुए पाए गए. इस मामले को लेकर मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है.

मौलासर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह के अनुसार, महिला और उसके बेटे का शव घर के पास स्थित पानी की डिग्गी में तैरता हुआ पाया गया. शव देखने पर आसपास के पड़ोसियों ने इसकी सूचना महिला के परिजनों को दी. इसके बाद परिजनों ने तुरंत मौलासर पुलिस को सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और मां-बेटे के शवों को पानी की डिग्गी से बाहर निकालकर डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

मौलासर थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह (ETV Bharat kuchaman city)

इसे भी पढ़ें- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 13 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर से रचाया था प्रेम विवाह

ससुराल पक्ष पर आरोप : मृतका के पीहर पक्ष ने ससुराल पक्ष के लोगों पर मां-बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि महिला को उसकी सास और पति लंबे समय से प्रताड़ित कर रहे थे. इसी के चलते उन्होंने पहले महिला और उसके बेटे की हत्या कर पानी में डुबो दिया. मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि प्रियंका और दिव्यांशु के साथ होने वाली प्रताड़ना को लेकर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई. पीहर पक्ष ने मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

वहीं, मौलासर पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. हर पहलू की गहनता से जांच की जाएगी. पुलिस ने मृतका के पति दीपक और सास को भी पूछताछ के लिए बुलाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.