अजमेर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2023 के आरएएस मुख्य परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की है. इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर प्रकाशित किए गए हैं. इसके साथ ही आयोग ने कट-ऑफ अंक भी जारी किए हैं.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि राजस्थान राज्य और अधीनस्थ सेवा संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2023 का आयोजन 20 और 21 जुलाई 2024 को अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिलों में दो शिफ्टों में किया गया था. परीक्षा के परिणाम स्वरूप 2,168 अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है. इन अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. साथ ही कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं. इनमें सामान्य वर्ग की कट ऑफ 262, सामान्य वर्ग (एसए) 254, ईडब्ल्यूएस 262, एसी वर्ग 235, एसटी वर्ग 249, एसटी (एसए) 203.25, ओबीसी 262, एमबीसी 258 रही है. उन्होंने बताया कि साक्षात्कार की तिथि भी आयोग जल्द जारी करेगा.