अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक ( कॉलेज शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2023 के तहत 13 ऐच्छिक विषयों की परीक्षा का आयोजन अजमेर जिला मुख्यालय पर आज यानी रविवार को होने जा रहा है. इसमें प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से 5:30 तक होगी. परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा. परीक्षा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पहुंच जाए. ताकि जांच में सुगमता से हो सके. परीक्षा केंद्र पर देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र की जांच और मैन्युअल जांच के बाद ही अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलेगा.