अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा 2023 के तहत ऐच्छिक विषय हिंदी की परीक्षा का आयोजन अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय पर एवं ऐच्छिक विषय स्कल्पचर (मूर्ति कला) की परीक्षा अजमेर जिला मुख्यालय पर 17 मार्च को सुबह 9 से 12 बजे तक (प्रथम प्रश्न पत्र) और दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक (प्रश्न पत्र द्वितीय) का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न पत्र के लिए ओएमआर उत्तर पत्रक के पांचवें विकल्प को भरने के लिए 10 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जाएगा.
आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि परीक्षा के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर 14 मार्च 2024 को अपलोड किए जाएंगे. प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक एवं जन्म तिथि प्रविष्टि करके डाउनलोड किया जा सकेंगे. इसके अलावा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके सिटीजन ऐप्स में भी उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से प्रवेश पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है.
पढ़ें :गोपाल केसावत घूस प्रकरण: आरपीएससी कार्यालय में सदस्य मंजू शर्मा से जयपुर एसीबी ने की पूछताछ
एक घंटे पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र : परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही प्रवेश मिलेगा. इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा के दिन परीक्षा शुरू होने की निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जाए, ताकि सुरक्षा जांच और पहचान का कार्य समय पर पूरा हो सके. देरी से आने पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित किया जा सकता है.
यह मूल पहचान पत्र जरूर लाएं : उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड लेकर आना होगा. विशेष परिस्थितियों में मूल आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान पत्र और मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मूल फोटो युक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशकों का अवलोकन पहले से कर लेवें.
अभ्यार्थी रहें सतर्क : आयोग की ओर से आयोजित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी किसी दलाल, मीडियेटर, समाज कंटक या अपराधी के बहकावे में ना आएं. यदि कोई परीक्षा में पास करने के नाम पर रिश्वत की मांग या अन्य कोई प्रलोभन और झांसा देता है तो प्रमाण सहित इस संबंध में जांच एजेंसी और कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200,2635212 और 2635255 पर सूचित करें. परीक्षा में अनुचित साधन अपने जाने और अनुचित कृतियों में संलिप्त होने पर राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अद्युपाय) अधिनियम 2022 के तहत आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपये तक के जमाने से दंडित और चल-अचल संपत्ति कुर्क कर जब्त की जा सकती है.