जयपुर: चौमूं पैलेस में अपनी आने वाली फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग का पहला दौर खत्म करने के बाद अभिनेता अक्षय कुमार जयपुर में शेड्यूल पूरा कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने बुधवार को सिसोदिया रानी के बाग में फिल्म के कुछ शॉट्स को पूरा किया. इस दौरान आसपास की इमारतों से लोगों ने अपने मोबाइल पर उनकी तस्वीरों को कैद किया. शूटिंग के बीच आराम के वक्त में अक्षय कुमार कुर्सी पर बैठकर चाय की चुस्कियां लेते हुए नजर आए. इसके पहले अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म से जुड़े शॉट को जयपुर के नजदीकी तस्वीर चौमूं के पैलेस में शूट किया था. इसी लोकेशन पर अक्षय कुमार अपनी हांटेड कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' भी शूट कर चुके हैं.
प्रशंसकों का हाथ हिलाकर किया अभिवादन: शूटिंग के बीच ऐतिहासिक स्थल सिसोदिया रानी के बाग पर बड़ी संख्या में अक्षय कुमार के प्रशंसक भी पहुंच गए. अक्षय कुमार शूटिंग साइट पर काले रंग की हुडी और ट्रैक के साथ सफेद रंग के कैनवास पहने हुए नजर आए. अधिक भीड़ होने के बाद अक्षय कुमार बाग के दरवाजे पर आए और हाथ हिलाकर अपने प्रशंसकों के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई. फिलहाल कुछ और दिन अक्षय कुमार अपने इसने प्रोजेक्ट को लेकर जयपुर और आसपास की लोकेशन पर शूटिंग करेंगे. इस दौरान अभिनेता परेश रावल उनके साथ रहेंगे.
मकर संक्रांति को उड़ाई थी पतंग: अक्षय कुमार मंगलवार से जयपुर में हैं. वे लगातार अपने 'भूत बंगला' के प्रोजेक्ट पर काम करते नजर आ रहे हैं. चौमूं में वे गायों को हरा चारा खिलाते हुए नजर आए थे, तो मकर संक्रांति के दिन उन्होंने जयपुर में पतंगबाजी का लुत्फ लिया था. इस दौरान उनकी चरखी को थामे हुए परेश रावल दिखे थे. इसके पहले अक्षय कुमार ने परिवार के साथ झालाना लेपर्ड सेंचुरी में भी विजिट की थी.