झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ को मिली सफलता, रांची रेलवे स्टेशन से एक शराब तस्कर गिरफ्तार - Liquor Smuggler Arrested In Ranchi - LIQUOR SMUGGLER ARRESTED IN RANCHI

RPF Ranchi operation satark. बिहार में शराबबंदी के बाद झारखंड से लगातार शराब की तस्करी हो रही है. शराब तस्कर सड़क मार्ग के साथ रेल मार्ग का इस्तेमाल भी शराब तस्करी के लिए कर रहे हैं. इसका खुलासा आरपीएफ रांची की जांच अभियान में हुआ है.

Liquor Smuggler Arrested In Ranchi
रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार शराब तस्कर और जब्त शराब. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 26, 2024, 1:14 PM IST

रांचीःआरपीएफ को रांची रेलवे स्टेशन पर ऑपरेशन सतर्क के तहत चलाए गए चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. आरफीएफ के फ्लाइंग स्क्वायड ने बुधवार को बिहार के जहानाबाद निवासी एक शराब तस्कर को रांची रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है.

सूटकेस में भर ले जा रहा था शराब

दरअसल, रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार को यह जानकारी मिली थी कि पटना जाने वाली कुछ ट्रेनों में सूटकेस में भर कर शराब की तस्करी की जा रही है. ऐसे गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत गहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में बुधवार आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच के दौरान पाया कि एक पुरुष संदिग्ध तरीके से एक भारी बैग के साथ खड़ा था. संदेह के आधार पर रेलवे पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

जांच के दौरान युवक के बैग से 36 बोतल शराब बरामद

इसके बाद संदिग्ध शख्स के बैग की जांच की गई. जांच के दौरान शख्स के ट्रॉली बैग में 36 शराब की बोतलें मिली. इसके बाद पुलिस ने शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर का नाम रौशन कुमार है और वह बिहार राज्य के जहानाबाद जिला के काको गांव निवासी है.

रेल पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

रेल पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसने शराब रांची से खरीदी थी और अपने निजी लाभ के लिए अधिक कीमत लेकर बेचने के लिए गाड़ी संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस से जहानाबाद (बिहार) जा रहा था. आरपीएफ ने बताया कि बरामद शराब जब्त कर ली गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए आरोपी को आबकारी विभाग रांची को सौंप दिया गया है.

आरपीएफ ने रेलवे टिकट की कालाबाजारी में लिप्त दुकानदार को पकड़ा

अवैध शराब बरामद करने के बाद आरपीएफ की अपराध शाखा टीम ने रांची के गोंदा पुलिस की सहायता से रांची के कांके रोड स्थित एक दुकानदार को गिरफ्तार किया है. ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ ने रांची जिला के कांके इलाके के चांदनी चौक स्थित मरियम कंप्यूटर में छापेमारी की, जहां से रेल पुलिस ने ई-टिकट बरामद किया है.

जांच के दौरान दुकान से 14 ई-टिकट बरामद

इस दौरान आरपीएफ की टीम ने दुकानदार रिजवान अहमद के पास से 14 ई-टिकट बरामद किया है. बरामद टिकट की कीमत 39,000 हजार रुपये है. पूछताछ में दुकानदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. इसके बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही मौके पर सहायक उपनिरीक्षक शक्ति सिंह ने टिकटों को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें-

रांची रेलवे स्टेशन से दो मानव तस्कर गिरफ्तार, एक नाबालिग का किया गया रेस्क्यू - Human trafficking in Ranchi

ऑपरेशन नारकोश में रेल पुलिस को मिली सफलता, रांची रेलवे स्टेशन पर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

रांची रेलवे स्टेशन से नशाखुरानी गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, रेल पुलिस को ही नशा खिलाकर लूटने का करे थे प्रयास

ABOUT THE AUTHOR

...view details