रोहतास: बिहार में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के मन में कानून का डर कम होता दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आ रहा है. जहां एक महिला ठगी का शिकार बन गई.
महिला को ठगी का शिकार बनाया:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डेहरी इलाके में दिनदहाड़े एक महिला को बदमाशों ने ठगी का शिकार बनाया है. उच्चकों ने महिला को झांसा देकर उससे 30 हजार रूपये की ठगी कर ली है. साथ ही घटना को अंजाम देने के बार मौके से फरार हो गए है.
डेहरी इलाके के पास की घटना: दअरसल, डेहरी इलाके में जय हिंद सिनेमा रोड के पास गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर जा रही महिला के साथ उच्चक्कों ने 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. घटना के बाद पीड़ित महिला बीच सड़क पर ही रोने बिलखने लगी.
बैंक से पैसे लेकर घर जा रही थी:इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि पीड़ित महिला जिले के भलुआड़ी गांव की रहने वाली बसंती देवी है, जो अपने निजी काम के लिए डेहरी के बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपए निकाल कर घर जा रही थी.