बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में महिला को नशीला पदार्थ सूंघा कर किया बेहोश, फिर 30 हजार रुपए लेकर हुए फरार - रोहतास में महिला से ठगी

Scam In Rohtas: रोहतास में एक महिला ठगी का शिकार बन गई. उच्चक्कों ने महिला से दिनदहाड़े 30 हजार रुपए ठग लिए और भाग निकले. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Scam With Women In Rohtas
रोहतास में महिला को नशीला पदार्थ सूंघा कर किया बेहोश

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 15, 2024, 8:01 PM IST

रोहतास: बिहार में ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के मन में कानून का डर कम होता दिख रहा है. ताजा मामला बिहार के रोहतास से सामने आ रहा है. जहां एक महिला ठगी का शिकार बन गई.

महिला को ठगी का शिकार बनाया:मिली जानकारी के अनुसार, जिले के डेहरी इलाके में दिनदहाड़े एक महिला को बदमाशों ने ठगी का शिकार बनाया है. उच्चकों ने महिला को झांसा देकर उससे 30 हजार रूपये की ठगी कर ली है. साथ ही घटना को अंजाम देने के बार मौके से फरार हो गए है.

डेहरी इलाके के पास की घटना: दअरसल, डेहरी इलाके में जय हिंद सिनेमा रोड के पास गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया से रुपए निकाल कर जा रही महिला के साथ उच्चक्कों ने 30 हजार रुपए की ठगी कर ली. घटना के बाद पीड़ित महिला बीच सड़क पर ही रोने बिलखने लगी.

बैंक से पैसे लेकर घर जा रही थी:इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. बता दें कि पीड़ित महिला जिले के भलुआड़ी गांव की रहने वाली बसंती देवी है, जो अपने निजी काम के लिए डेहरी के बैंक ऑफ इंडिया से 30 हजार रुपए निकाल कर घर जा रही थी.

नशीला पदार्थ सूंघा दिया: बताया जा रहा कि जैसे ही पीड़ित महिला बैंक से बाहर आई कि तीन उच्चकों ने पहले महिला को रोका और कहा कि आपका कुछ सामान गिर गया है. महिला ने जैसे ही नीचे देखा कि उच्चकों द्वारा महिला को नशीला पदार्थ सूंघा दिया गया. इससे महिला के सिर में दर्द होने लगा.

मामले की जांच में जुटी पुलिस:तभी मौके का फायदा उठाकर उच्चकों ने महिला से 30 हजार रुपए छीन लिए और मौके से फरार हो गए. इधर, पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत डेहरी नगर थाने में की है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. फिलहाल आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

"बैंक से 30 हजार रुपए निकाल कर जैसे ही बाहर निकली. तभी तीन लोग सामने आ गए और कहा कि आपका कुछ सामान गिर गया है. जब तक मैं नीचे देखती उन्होंने मुझे कुछ सूंघा दिया और पैसे लेकर फरार हो गए." - बसंती देवी, पीड़ित महिला

इसे भी पढ़े- Dream 11 में बेहतर रैंकिग दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, गोपालगंज पुलिस ने दो नाबालिग समेत 9 को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details