बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रिश्ते का कातिल : पोते ने ही गोली मारकर की थी दादा की हत्या, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - MURDER IN ROHTAS

GRANDSON MURDERED HIS GRANDFATHER: जिसे बचपन में गोद में खिलाया, अपना भरपूर प्यार लुटाया उस पोते ने ही पारिवारिक विवाद में दादा की हत्या कर दी. जी हां, रोहतास पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है, आखिर पोते ने क्यों ली दादा की जान ? पढ़िये पूरी खबर,

पोता ही निकला दादा का कातिल
पोता ही निकला दादा का कातिल (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 3:45 PM IST

रोहतासःबिहार के रोहतासमें शनिवार को हुई बुजुर्ग की हत्या में बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद में पोते ने ही अपने दादा को गोली मारकर मौत की नींद सुला दी और इसे लूट के लिए हत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने आरोपी पोते के साथ एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार के खोखे भी बरामद किए गये हैं.

मॉर्निंग वॉक के दौरान हत्याः रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना इलाके में शनिवार की सुबह बुजुर्ग लालदेव पासवान रोज की तरह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. इसी दौरान गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गयी. इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी और कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे.

24 घंटे के अंदर हो गया खुलासाः हत्याकांड को पुलिस ने गंभीरता से लिया और SIT का गठन कर जांच में जुट गयी. 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने हत्याकांड की साजिश का पूरा खुलासा कर दिया और लालदेव पासवान की हत्या के आरोप में उनके पोते नागा पासवान के साथ नागा के दोस्त शशि सिंह को गिरफ्तार कर लिया . पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार की गोलियों के खोखे भी बरामद कर लिए हैं.

लूट का रूप देने की कोशिश कीः पुलिस के मुताबिक पारिवारिक विवाद में लालदेव के अपने पोते ने ही उसकी हत्या गोली मारकर कर दी. नागा पासवान ने इस हत्याकांड को लूट का रूप देकर पुलिस को बरगलाने की भी कोशिश की. लेकिन पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर इस मामले का 24 घंटा के अंदर उद्वेदन कर दिया.

"पकड़े गए आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया है.पारिवारिक विवाद में पोते ने ही अपने सहयोगी के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था. वारदात के दौरान पहने गये कपड़े, खोखा और अन्य सामान भी मिले हैं पुलिस अपराध में प्रयुक्त हथियार को बरामद करने की कोशिश कर रही है"-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम सदर

ये भी पढ़ें:CM के दौरे से पहले बुजुर्ग की लूट के दौरान गोली मार कर हत्या, मॉर्निंग वॉक के दौरान वारदात को दिया अंजाम - Murder In Rohtas

रोहतास में चाकू गोदकर कर युवक की हत्या, विरोध में सड़क जाम - murder in Rohtas

ABOUT THE AUTHOR

...view details