बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सोशल मीडिया पर नहीं चलेगा नफरत का खेल, अफवाई फैलाई तो जाना पड़ेगा जेल', बकरीद पर पुलिस प्रशासन मुस्तैद - BAKRID 2024 - BAKRID 2024

POLICE ADMINISTRATION ON ALERT MODE: 17 जून को मनाए जानेवाले बकरीद को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय में उत्साह देखा जा रहा है वहीं रोहतास प्रशासन ने पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए कमर कस ली है. इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति के साथ बैठक का आयोजन किया, पढ़िये पूरी खबर

बकरीद को लेकर बैठक
बकरीद को लेकर बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 15, 2024, 9:15 PM IST

बकरीद को लेकर बैठक (ETV BHARAT)

रोहतासःबकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डेहरी अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. बकरीदके दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो इसके लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डेहरी के एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने की.

सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपीलः शांति समिति की बैठक में एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह ने शांति और सद्भाव के साथ बकरीद का त्याहोर मनाने की अपील की और क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का अनुरोध किया. इस विशेष बैठक में एएसपी शुभांक मिश्रा, एसडीपीओ 2 तथा अनुमंडल के सभी बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.

गर्मी को देखते हुए खास व्यवस्थाः एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने कहा कि "बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हैं.भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल और ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये हैं.वहीं एम्बुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर रखा गया है."

अफवाहों से बचने की अपीलःबैठक में एएसपी शुभांक मिश्रा ने लोगों को अफवाह से बचने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि "पुलिस-प्रशासन आपके साथ है.किसी तरह की अप्रिय बातों को देखकर स्वयं कानून को हाथ में लेने की बजाय प्रशासन को सूचित करें". उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी नहीं देने की हिदायत दी और बचे हुए अवशेष यहां-वहां नहीं फेंकने की सलाह दी.

''किसी भी प्रकार के अप्रिय हालात को रोकने के लिए स्पेशल फोर्स की व्यवस्था की गयी है. सोशल मीडिया पर फैलाए गए अफवाहों पर ध्यान न दें. अगर सोशल मीडिया के जरिए किसी ने नफरत फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."- शुभांक मिश्रा, एएसपी

ये भी पढ़ेंःमसौढ़ी में बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर - BAKRID 2024

110 किलो का शाहरुख, 100 किलो का सलमान, 90 किलो का बाहुबली, कोल्ड ड्रिंक और मक्खन के हैं शौकीन - BAKRID 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details