रोहतासःबकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर डेहरी अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है. बकरीदके दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति पैदा न हो इसके लेकर अनुमंडल सभागार में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डेहरी के एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने की.
सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपीलः शांति समिति की बैठक में एसडीएम सूर्यप्रताप सिंह ने शांति और सद्भाव के साथ बकरीद का त्याहोर मनाने की अपील की और क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग देने का अनुरोध किया. इस विशेष बैठक में एएसपी शुभांक मिश्रा, एसडीपीओ 2 तथा अनुमंडल के सभी बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष भी मौजूद थे.
गर्मी को देखते हुए खास व्यवस्थाः एसडीएम सूर्यपताप सिंह ने कहा कि "बकरीद पर्व को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हैं.भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल और ओआरएस की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये हैं.वहीं एम्बुलेंस से लेकर फायर ब्रिगेड को अलर्ट पर रखा गया है."