पानीपत:हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है. ऐसे में नेताओं के दल बदल का दौर भी लगातार जारी है. इसी बीच बीजेपी की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी में कांग्रेस ज्वाइन करते ही बीजेपी पर आरोप लगाए. रेवड़ी ने कहा कि साढ़े चार साल तक पार्टी की अनदेखी के चलते पार्टी छोड़ी है. रोहिता के पार्टी छोड़ते ही राजनीतिक समीकरण काफी हद तक बदल चुके हैं. रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मेरी ही नहीं पार्टी में बहुत से कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है. चर्चाएं हैं कि बीजेपी के और भी बड़े नेता चुनाव से पहले पार्टी को अलविदा करने की तैयारी में है. ऐसे में करनाल लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी होने वाली है.
बीजेपी को बड़ा झटका: ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में रोहिता रेवड़ी ने कहा कि मान सम्मान की बात थी. साढे़ चार साल से पार्टी में अनदेखी की जा रही थी. रोहिता रेवाड़ी ने कहा कि 4 साल में किसी कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया. रोहिता बोली की दुख है मान सम्मान की शर्तों पर उन्होंने कांग्रेस में विश्वास जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं की गुटबाजी का शिकार होना पड़ा. स्थानीय नेता आला कमान को मिस गाइड करते थे.
बीजेपी से नाराज थीं विधायक रेवड़ी: वहीं, रोहिता के कांग्रेस में आने के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार दिव्यांशु बुद्धिराजा पहले से मजबूत होते नजर आ रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि राजनीतिक करियर की शुरुआत अपने बीजेपी पार्टी से की आज किसी के खिलाफ बगावत कर पाएंगे? तो रोहित ने जवाब दिया कि, अब उनके सामने कोई ऐसी समस्या नहीं आएगी. पार्टी पहले ही उन्हें अनदेखा कर चुकी है. अब वह जिस पार्टी का दामन थाम चुकी है. उसको जीताने का पुरजोर प्रयास करेंगी. रोहिता ने बताया कि उनके घर के पास ही बीजेपी पार्टी का कार्यक्रम था. उन्हें निमंत्रण तक भी नहीं दिया गया. नाराजगी बढ़ाते-बढ़ाते इतनी हो गई कि उन्हें पार्टी को अलविदा कहना पड़ा.