रामगढ़ः जिला के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र के बड़गांव में अपराधियों ने हथियार के बल पर महिला को बंधक बनाकर लाखों रुपये के जेवरात व नकद की लूटपाट की. इस वारदात को अंजाम दे अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
भुक्तभोगी से मिली जानकारी के अनुसार लीला देवी अपने घर में अकेली रहती है, इनके पति सीसीएल कर्मी थे और इनका निधन पूर्व में हो चुका है. इनके दो बच्चे बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. गुरुवार रात 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने घर का मेन गेट तोड़ दिया और अकेली लीला देवी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. इसके बाद अपराधियों ने घर में घंटों लूटपाट मचाया और लाखों रुपए के जेवरात और नकद रुपए ले लिए. इस दौरान उन्होंने घर के सामान को तोड़फोड़ किया.
घर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा था लेकिन अपराधियों ने कई घंटों तांडव मचाने के बाद सीसीटीवी के डीवीआर को भी अपने साथ लेकर चले गए. देर रात डकैती की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली. इसके बाद अगल-बगल के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. इसके बाद लोगों के द्वारा पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी.
पीड़ित लीला देवी ने बताया कि गुरुवार रात में अचानक और जब उनकी नींद टूटी तो देखा कि चार-पांच लोग कमरे के अंदर दाखिल हुए हैं. सबों ने मुंह में गमछा बांध रखा था कुछ लोग बिना गमछा के थे, उन लोगों ने मारपीट करते हुए मुझे पिस्तौल की नोंक पर बंधक बना एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद एक-एक कमरे की सभी अलमारी, दीवान, ट्रंक को खंगाला और उन्हें पैसे नहीं मिल रहे थे उसे दौरान कई सामानों को भी तोड़फोड़ दिया. सभी युवक 30-32 की उम्र के थे. करीब 10-15 लाख की चांदी और कैश लूट कर ले गए.