बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. महिला का शव उसके घर के वेंटिलेटर में दुपट्टे से झूलता मिला है. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
सास ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
वहीं मृतका मिताली शर्मा (35 वर्ष) की मां रत्ना सरकार ने दामाद राज शर्मा पर हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से कार्रवाई की मां की है.पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पति राज शर्मा को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस राज शर्मा से पूछताछ कर रही है.
पति का अन्य महिला से था अफेयर
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राज शर्मा का किसी अन्य महिला के साथ अफेयर था. जिसका विरोध उसकी पत्नी मिताली शर्मा करती थी. पुलिस के मुताबिक 10 दिन पहले भी थाने में दोनों के बीच समझौता कराया गया था. मौके पर पहुंचीं चास थाना की एएसआई गीता कुमारी पांडे ने बताया कि स्थानीय लोगों ने भी उसके पति का किसी महिला के साथ चक्कर होने की बात कही थी.
13 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
वहीं मृतका की मां रत्ना सरकार ने बताया कि मिताली की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी. 4 वर्ष बाद काफी मन्नत के बाद उसकी एक बेटी हुई थी. इसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था, लेकिन कुछ दिन पूर्व से पति रात के 3 बजे घर से निकल जाता था. पत्नी के पूछने पर मॉर्निंग वॉक में जाने की बात कहता था,लेकिन बाद में पता चला कि उसका किसी महिला के साथ संबंध है. विरोध करने पर मिताली को घर में रहने की सजा देता था और प्रताड़ित करता था.
ये भी पढ़ें-
पलामू के मनातू में बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - MURDER IN PALAMU