ETV Bharat / bharat

अफगानिस्तान के साथ खड़ा हुआ भारत, पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की - INDIA CONDEMNS PAKISTAN

भारत ने अफगानिस्तान में निर्दोष नागरिकों पर पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की है और इस्लामाबाद को लताड़ लगाई है.

India Slams Pakistan over Airstrikes On Afghanistan Condemn Attack On Innocent
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल (File Photo - IANS)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 6, 2025, 3:18 PM IST

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की है. भारत ने सोमवार को कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है.

अफगानिस्तान ने दावा किया है कि बीते साल 24 दिसंबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल में पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिसमें कई कीमती जानें चली गई हैं."

उन्होंने कहा, "हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी चाल है. हमने इस संबंध में अफगानिस्तान के एक प्रवक्ता की प्रतिक्रिया पर भी गौर किया है."

पाकिस्तान के हमलों में 51 लोग मारे गए
पाकिस्तान ने 24 दिसंबर को पड़ोसी अफगानिस्तान में आतंक संगठन टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के कई संदिग्ध ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 51 लोगों की मौत हो गई. ये हवाई हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि मौतों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

पाकिस्तान की आक्रामकता का जवाब देगा तालिबान
इस हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर पाकिस्तानी सेना के जवानों और तालिबान के लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई बहैं. तालिबान ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी आक्रामकता का जवाब देगा.

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने एक बयान में कहा, "अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन और स्पष्ट रूप से आक्रामकता का कृत्य मानता है. इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब दिए बिना नहीं छोड़ेगा."

यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की बौखलाहट, पीएम शहबाज ने UN से की यह अपील

नई दिल्ली: भारत ने अफगानिस्तान का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के हवाई हमलों की निंदा की है. भारत ने सोमवार को कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है.

अफगानिस्तान ने दावा किया है कि बीते साल 24 दिसंबर को अफगानिस्तान के पक्तिका प्रांत के बरमल में पाकिस्तान के हवाई हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे.

अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों की मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिसमें कई कीमती जानें चली गई हैं."

उन्होंने कहा, "हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी चाल है. हमने इस संबंध में अफगानिस्तान के एक प्रवक्ता की प्रतिक्रिया पर भी गौर किया है."

पाकिस्तान के हमलों में 51 लोग मारे गए
पाकिस्तान ने 24 दिसंबर को पड़ोसी अफगानिस्तान में आतंक संगठन टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के कई संदिग्ध ठिकानों पर हवाई हमला किया था, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित 51 लोगों की मौत हो गई. ये हवाई हमले पाकिस्तान की सीमा से लगे पक्तिका प्रांत के एक पहाड़ी इलाके में किए गए. स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि मौतों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है.

पाकिस्तान की आक्रामकता का जवाब देगा तालिबान
इस हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. सीमा पर पाकिस्तानी सेना के जवानों और तालिबान के लड़ाकों के बीच हिंसक झड़पें भी हुई बहैं. तालिबान ने चेतावनी दी है कि वह पाकिस्तानी आक्रामकता का जवाब देगा.

अफगानिस्तान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इनायतुल्लाह खौराजमी ने एक बयान में कहा, "अफगानिस्तान इस क्रूर कृत्य को सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों का घोर उल्लंघन और स्पष्ट रूप से आक्रामकता का कृत्य मानता है. इस्लामिक अमीरात इस कायरतापूर्ण कृत्य का जवाब दिए बिना नहीं छोड़ेगा."

यह भी पढ़ें- कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की बौखलाहट, पीएम शहबाज ने UN से की यह अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.