रामगढ़: जिले में पुलिस एसोसिएशन शाखा रामगढ़ का 2025-28 का चुनाव संपन्न हुआ, जिसमें सभी पदों पर निर्विरोध चयन हुआ. बोकारो जिले के पुलिस एसोसिएशन सदस्यों के द्वारा पूरी चुनावी प्रक्रिया चुनाव पर्यवेक्षक की उपस्थिति में शांतिपूर्ण तरीके हुई. इस दौरान झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष भी मौजूद रहे. आपको बताते चलें पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा का 2021-24 का सत्र खत्म हो गया है.
इसके बाद झारखंड पुलिस एसोसिएशन के निर्देश के बाद 2025-28 सत्र का चुनाव रविवार को पुलिस केंद्र में होना था, लेकिन पूरी चुनावी प्रक्रिया में सभी पाचों पदों पर एक-एक पदाधिकारी ने अपना नॉमिनेशन किया, जिसके कारण सभी पांचों पदों के पदाधिकारी निर्विरोध रूप से पुलिस एसोसिएशन के पदों पर निर्वाचित हो गए. चुनाव को लेकर पुलिस केंद्र रामगढ़ में पदाधिकारियों के बीच गहमागहमी थी, लेकिन रामगढ़ जिले के पुलिस जमादार, दारोगा और इंस्पेक्टर ने एक मिसाल कायम की और निर्विरोध रूप से सभी पदों पर पदाधिकारी का चयन हो गया.
जानकारी देते हुए संवाददाता राजेश कुमार (ईटीवी भारत) चुनावी प्रक्रिया में शामिल होने पहुंचे झारखंड पुलिस एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने कहा कि पूरे राज्य में छह जिलों में पुलिस एसोसिएशन का चुनाव हुआ. रामगढ़ जिले ने एक मिसाल कायम किया है, जिसमें सभी पांचों पदों पर निर्विरोध रूप से उम्मीदवार निर्वाचित हुए. प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि नव निर्वाचित अध्यक्ष पर काफी जिम्मेदारियां हैं, उन्हें एक बेहतर क्लब का निर्माण करने की चुनौती है. यहां आने वाले पदाधिकारी को होटल या अन्य जगहों पर रहना पड़ता है. उन्हें रहने में काफी परेशानी होती है. साथ ही पदाधिकारी की समस्याओं पर भी ध्यान देना होगा. बोकारो से रामगढ़ शाखा का चुनाव कराने पहुंचे चुनाव पर्यवेक्षक बोकारो के संगठन मंत्री वाल्मीकि पाठक ने कहा कि चुनाव कराने के लिए रामगढ़ आए थे. लेकिन यहां पर एकजुटता का परिचय पुलिस पदाधिकारियों ने दिया है. जिसकी वजह से सभी पदों पर निर्विरोध रूप से पदाधिकारी का चुनाव हुआ है. इससे झारखंड में रामगढ़ जिला मिसाल कायम किया है.पुलिस एसोसिएशन रामगढ़ शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मेजर मंटू यादव ने कहा कि पुलिस कर्मियों की सभी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. जो भी लंबित मामले पुलिसकर्मियों के हैं, उन्हें उचित प्लेटफार्म पर रखा जाएगा. किसी भी पुलिसकर्मी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. जो जवाबदेही और जिम्मेदारी मुझे मिली है. उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगा साथ ही साथ सभी के चेहरे पर मुस्कान आए, यह मेरी सबसे पहली प्राथमिकता रहेगी.सत्र 2025-28 के लिए रामगढ़ पुलिस एसोसिएशन में अध्यक्ष पद पर मेजर मंटू यादव, उपाध्यक्ष सनी कश्यप, सचिव अनंत सिंह, कोषाध्यक्ष मो शाहनवाज खां और संयुक्त सचिव परीक्षित महतो निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- सांसद ढुलू महतो से पुलिस एसोसिएशन खफा, बोकारो एसपी से अभद्रता से बात करने के मामले में माफी मांगने की मांग - Police Association Bokaroरामगढ़ पुलिस केंद्र में अनुशासन परेड का आयोजन, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला रिवार्ड
Jamtara News: झारखंड पुलिस एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ी, प्रत्याशियों ने जामताड़ा पहुंचकर किया प्रचार