ETV Bharat / state

खूंटी में वन विभाग की पहल, ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक - ELEPHANTS KILLED 2 PEOPLE IN KHUNTI

खूंटी में हाथियों के आतंक से बचाने के लिए वन विभाग ने पहल की है. विभाग द्वारा जागरुकता संदेश वाले फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं.

ELEPHANTS KILLED 2 PEOPLE IN KHUNTI
पेड़ों पर लगे फ्लेक्स (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 6, 2025, 1:15 PM IST

खूंटी: वन प्रमंडल क्षेत्र के कर्रा रेंज में दो ग्रामीणों के हाथियों द्वारा मारे जाने के बाद विभिन्न गांवों एवं गांव की सड़कों से लेकर पर्यटन स्थल एवं पिकनिक स्पॉट को चिन्हित कर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं. वन विभाग को अंदेशा है कि इन क्षेत्रों में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं और कभी भी यहां पहुंच सकते हैं.

वन प्रमंडल खूंटी ने जंगली हाथियों से बचाव को लेकर जागरुकता के लिए पेड़ों पर चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए हैं, खासकर वैसे गांवों में जहां विगत दिनों हाथियों ने दो लोगों को रौंदकर मारा है. पंडरा, केदली, आता, कुरसे मोड़, बिलसिंरिंग और लोधमा लतरातू डैम रोड जैसी मुख्य सड़कें शामिल हैं. यहां पर लोगों को जागरूक करने के लिये फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं.

पंपलेट, होर्डिंग बोर्ड और फ्लेक्स के द्वारा ग्रामीणों व सैलानियों को आगाह करते हुए कहा गया है कि इस क्षेत्र में जंगली हाथी भ्रमणशील हैं. इस समय पिकनिक का सीजन है, लोधमा से लतरातू डैम मार्ग पर जंगली हाथियों का विचरणशील क्षेत्र है.

नशे की हालत में इस क्षेत्र में प्रवेश न करें. फ्लेक्स के द्वारा ग्रामीणों व सैलानियों को चेतावनी दी गयी है कि सुबह सवेरे और चार बजे शाम के बाद क्षेत्र में भ्रमण ना करें और न ही जंगली हाथियों को परेशान करें तथा उनसे दूरी बनाकर ही रखें.

ग्रामीणों और जंगल के गांव में बसे लोगों को जंगली हाथियों को देखते ही अपने और परिवार के लोगों की जान माल को सुरक्षित करें. फ्लेक्स के द्वारा बताया गया है कि घर में नशीला पदार्थ न रखें और ना ही सेवन करें.

वन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि सूर्यास्त से पूर्व घर के अंदर चले जाएं. बेवजह जंगल में न जाएं. रेंजर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएफओ दिलीप कुमार की पहल पर इन स्थानों पर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:

इन दो रंगों से चिढ़ते हैं जंगली हाथी, अपने खलिहान को बचाने के लिए ये करें उपाय! - WILD ELEPHANT TERROR

खूंटी में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, पांच दिनों मे दो लोगों की हुई मौत - ELEPHANT ATTACK ELDER IN KHUNTI

खूंटी: वन प्रमंडल क्षेत्र के कर्रा रेंज में दो ग्रामीणों के हाथियों द्वारा मारे जाने के बाद विभिन्न गांवों एवं गांव की सड़कों से लेकर पर्यटन स्थल एवं पिकनिक स्पॉट को चिन्हित कर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं. वन विभाग को अंदेशा है कि इन क्षेत्रों में हाथी लगातार विचरण कर रहे हैं और कभी भी यहां पहुंच सकते हैं.

वन प्रमंडल खूंटी ने जंगली हाथियों से बचाव को लेकर जागरुकता के लिए पेड़ों पर चेतावनी संबंधी पोस्टर लगाए हैं, खासकर वैसे गांवों में जहां विगत दिनों हाथियों ने दो लोगों को रौंदकर मारा है. पंडरा, केदली, आता, कुरसे मोड़, बिलसिंरिंग और लोधमा लतरातू डैम रोड जैसी मुख्य सड़कें शामिल हैं. यहां पर लोगों को जागरूक करने के लिये फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं.

पंपलेट, होर्डिंग बोर्ड और फ्लेक्स के द्वारा ग्रामीणों व सैलानियों को आगाह करते हुए कहा गया है कि इस क्षेत्र में जंगली हाथी भ्रमणशील हैं. इस समय पिकनिक का सीजन है, लोधमा से लतरातू डैम मार्ग पर जंगली हाथियों का विचरणशील क्षेत्र है.

नशे की हालत में इस क्षेत्र में प्रवेश न करें. फ्लेक्स के द्वारा ग्रामीणों व सैलानियों को चेतावनी दी गयी है कि सुबह सवेरे और चार बजे शाम के बाद क्षेत्र में भ्रमण ना करें और न ही जंगली हाथियों को परेशान करें तथा उनसे दूरी बनाकर ही रखें.

ग्रामीणों और जंगल के गांव में बसे लोगों को जंगली हाथियों को देखते ही अपने और परिवार के लोगों की जान माल को सुरक्षित करें. फ्लेक्स के द्वारा बताया गया है कि घर में नशीला पदार्थ न रखें और ना ही सेवन करें.

वन विभाग के पदाधिकारियों ने कहा कि सूर्यास्त से पूर्व घर के अंदर चले जाएं. बेवजह जंगल में न जाएं. रेंजर सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि डीएफओ दिलीप कुमार की पहल पर इन स्थानों पर फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:

इन दो रंगों से चिढ़ते हैं जंगली हाथी, अपने खलिहान को बचाने के लिए ये करें उपाय! - WILD ELEPHANT TERROR

खूंटी में हाथी ने ली बुजुर्ग की जान, पांच दिनों मे दो लोगों की हुई मौत - ELEPHANT ATTACK ELDER IN KHUNTI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.