कुरुक्षेत्र:हरियाणा में आपराधिक ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बेखौफ बदमाश सरेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर भी सवाल उठ रहे हैं. ताजा मामला कुरुक्षेत्र से सामने आया है, जहां बीती रात करीब 9 बजे शहर के पॉश इलाके में सपड़ा कॉलोनी में चोरी करने आए बदमाशों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. चोरी करने आए बदमाशों ने रिटायर्ड प्रिंसिपल को गोली मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.
चोरों ने की फायरिंग: पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि 'पुलिस को जानकारी मिली थी कि रविवार रात करीब 9 बजे कुरुक्षेत्र की सपड़ा कॉलोनी में रहने वाले दंपति कॉलेज रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश कौशल और उनके पति अशोक कौशल रात का खाना खाने के बाद अपने घर को लॉक करके सैर पर गए हुए थे. जैसे ही वह 9 बजे घर पर आए तो घर का ताला खुला हुआ मिला. जैसे ही वह अंदर पहुंचे तो दो युवक चोरी कर रहे थे. जिसके चलते दंपत्ति के साथ चोरों ने हाथापाई शुरू कर दी. उस दौरान घर के अंदर दो चोर मौजूद थे,जबकि सीसीटीवी कैमरे में एक चोर घर के बाहर बाइक पर घूमता नजर आ रहा है'.
महिला प्रिंसिपल की हालत गंभीर: 'जैसे ही दंपत्ति चिल्लाने लगते हैं, तो बाहर वाला चोर दंपत्ति को दूर करने के लिए गोली चला देता है. गोली रिटायर्ड प्रिंसिपल कमलेश को लग जाती है. इस दौरान उनके पति को भी छर्रे लग जाते हैं. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं. रिटायर्ड प्रिंसिपल को एक गोली पेट में और दूसरी पांव में लगी है. जिससे उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. आसपास के लोगों ने घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया'