राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दीया कुमारी बोलीं- जोधपुर संभाग में 929 करोड़ की लागत से होगा सड़क तंत्र मजबूत - Diya Kumari in Jodhpur - DIYA KUMARI IN JODHPUR

Road network in jodhpur, मंगलवार को जोधपुर में जोधपुर और पाली संभाग के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी जानकारी दी है कि जोधपुर संभाग में सरकार सड़कों पर 929 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है.

Diya Kumari in Jodhpur
जोधपुर में दीया कुमारी (PHOTO : ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 14, 2024, 7:11 AM IST

जोधपुर. जोधपुर संभाग में सरकार सड़कों पर 929 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है. बजट के प्रावधान के तहत इसके कार्य होंगे. मंगलवार को जोधपुर में जोधपुर और पाली संभाग के सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आधारभूत संरचना विशेषकर सड़क नेटवर्क के मामले में प्रदेश को देश का नंबर वन राज्य का बनाना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है. इसके लिए प्रदेश के कोने कोने में मज़बूत सड़क नेटवर्क विकसित किया जा रहा है.

मंगलवार शाम को बालोतरा जिले के दौरे से वापस आने के बाद मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में बैठक में शामिल होने के लिए पहुंची उपमुख्यमंत्री की अगवानी शहर विधायक अतुल भंसाली और सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी और अन्य ने की. इस दौरान दीया कुमारी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जोधपुर में इतनी सी बारिश में चारों तरफ पानी-पानी हो गया. जबकि जयपुर में 3 दिन से बारिश हो रही है. इस पर विधायकों ने कहा कि यहां तो ऐसे ही हालत है, हम प्रयास कर रहे हैं.

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने जोधपुर एवं पाली संभाग में पीडब्ल्यूडी, पर्यटन एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा भी की.उन्होंने बताया कि आगामी 5 वर्ष में प्रदेश में करीब 60 हजार किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि जोधपुर और पाली संभाग में भी बड़ी संख्या में सड़क व अन्य कार्य स्वीकृत किए गए हैं. अधिकारी इन सभी कार्यों को तय समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें :जोधपुर में बोलीं उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, तिरंगे को लेकर देशभर में उत्साह, तिरंगा यात्रा को दिखाई हरी झंडी - Deputy Chief Minister Diya Kumari

धरोहरों के सरंक्षण पर जोर :पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर किलों, महलों, बावड़ियों और अन्य ऐतिहासिक धरोहरों का जिला है. साथ ही, यहां की संस्कृति में राजस्थानी रंग गहराई से रचा बसा है. देशी-विदेशी पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार यहां के पर्यटन स्थलों का विकास करवा रही है, ताकि यहां पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार के अधिकाधिक अवसर सृजित हों और विकास को भी गति मिले. उन्होंने कहा कि राजस्थान के पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय से संबंधित जो भी प्रस्ताव लंबित हैं, उन्हें जल्द आगे बढ़ाएं, ताकि केंद्रीय सहायता से प्रदेश के पर्यटन स्थलों का समुचित विकास हो सके. उन्होंने धरोहरों के सरंक्षण पर जोर देने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details