जहानाबाद: बिहार के चोरों का तांडव लगातार जारी है. जिसके कारण चोरों के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. लेकिन बुधवार को इस बात का खामियाजा जहानाबाद बिहारशरीफ सड़क से गुजरने वाले लोगों को भुगतना पड़ा है. आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चोरी होने पर सड़क जाम कर जमकर प्रदर्शन किया.
नगर थाना क्षेत्र का मामला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में बुधवार दोपहर जमकर हंगामा हुआ. मंगलवार रात निजामुद्दीन मोहल्ले से चोरों ने एक ट्रैक्टर को चोरी कर ली. इस घटना से आक्रोशित मोहल्ले वासियों ने जहानाबाद बिहारशरीफ सड़क को जाम कर दिया. साथ ही प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ट्रैक्टर लगाकर सोने गए थे:घटना के संबंध में पीड़ित उदल कुमार ने बताया कि वह ट्रैक्टर लगाकर घर में सोने चले गए थे. सुबह जब बाहर निकले तो देखा कि उनका ट्रैक्टर गायब है. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के लेट रविये को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. वे सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.