पटना: बिहार के पटना में एक लड़की की जान सड़क जाम की वजह से बच गई. दरअसल, बदमाशों ने चौथी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची का अपहरण कर लिया था. उसे बेहोश कर कार की डिक्की में रखकर ले जा रहे थे. लेकिन बिहटा में लगे भीषण जाम के चलते बच्ची की बेहोशी टूट गई और वह कार की डिक्की से निकलकर मॉल में घुस गई.
सड़क जाम से अगवा होने से बची बच्ची : लड़की का अपहरण उस वक्त हुआ जब वह स्कूल जा रही थी. कुछ कार सवार उसके पास पता पूछते हुए आए और पीछे से एक शख्स ने उसके मुंह पर कपड़ा रखकर बेहोश कर दिया. पास ही खड़ी कार की डिक्की में उसे लिटा दिया. बदमाश उसे लेकर भाग रहे थे लेकिन राघोपुर बाजार के पास लगे भीषण जाम के चलते बच्ची अगवा होने से बच गई. बच्ची ने भी सूझबूझ दिखाते हुए कार की डिक्की खोलकर मॉल में घुस गई. लोगों ने जब पूछा तो उसने पूरी कहानी बयां कर दी.
दिनदहाड़े छात्रा को किया था अगवा : छात्रा के परिवार को इसकी सूचना दी गई. परिवार के जैसे ही अपहरण की बात पता चली परिजन हैरान हो गए. मां ने इसकी लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई है. छात्रा की मां ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं दोनों स्कूल पैदल ही जाती हैं. जिस दिन घटना हुई उस दिन बड़ी बेटी पहले ही स्कूल चली गई थी.