उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में साल दर साल बढ़ रहे हादसे, कार्रवाई घटी, आंकड़े कर रहे तस्दीक - ROAD ACCIDENT INCREASED UTTARAKHAND

प्रदेश में सड़क हादसों की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. साल 2023 की तुलना में साल 2024 में ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं.

ROAD ACCIDENT INCREASED UTTARAKHAND
कॉन्सेप्ट इमेज (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 17, 2025, 6:34 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सड़क हादसों की संख्या बढ़ गई है. ये हम नहीं बल्कि यातायात निदेशालय के आंकड़े बता रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार साल 2023 से साल 2024 में तीन प्रतिशत से अधिक सड़क हादसों में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा मोटर यान अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई में साल 2023 की तुलना में साल 2024 में कमी आई है.

साल 2024 में बढ़े सड़क हादसे:साल 2024 के सड़क हादसों और मोटर यान अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई का निदेशालय स्तर समीक्षा की गई, तभी पता चला कि साल 2024 में सड़क दुर्घटनाओं में 2023 की तुलना में 3.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही पुलिस मुख्यालय और यातायात निदेशालय द्वारा सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सड़क सुरक्षा उपायों के साथ मोटर यान अधिनियम की कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया, लेकिन इसके बाद भी मोटर यान अधिनियम के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में पिछले साल की तुलना में कमी आई है, जो काफी चिंता का विषय है.

2023 की तुलना में 2024 में बढ़े सड़क हादसे (photo- ETV Bharat)

2023 की तुलना में 2024 में बढ़े सड़क हादसे

उत्तरकाशी में साल 2024 में 17 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई.
टिहरी में साल 2024 में 54 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 47 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

चमोली में साल 2024 में 22 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 17 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

रुद्रप्रयाग में साल 2024 में 12 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 12 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

पौड़ी गढ़वाल में साल 2024 में 31 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

देहरादून में साल 2024 में 511 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 481 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

नैनीताल में साल 2024 में 434 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 412 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

हरिद्वार में साल 2024 में 170 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 195 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

उधमसिंह नगर में साल 2024 में 422 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 425 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

अल्मोड़ा में साल 2024 में 19 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 16 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

पिथौरागढ़ में साल 2024 में 24 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 18 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

चंपावत में साल 2024 में 26 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 21 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

बागेश्वर में साल 2024 में 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं, जबकि साल 2023 में 5 सड़क दुर्घटनाएं हुई.

कुल मिलाकर पूरे जनपद में साल 2023 में 1691 और साल 2024 में 1693 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं. आंकड़ों के अनुसार साल 2023 से साल 2024 में 3.31 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.

साल 2023 और 2024 में इतने लोगों पर हुई कार्रवाई (photo- ETV Bharat)

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए निर्देश जारी:यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि यातायात निदेशालय ने सभी जनपदों के एसएसपी और एसपी को निर्देश दिए गए हैं कि प्रवर्तन अधिकारियों से सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कार्रवाई को बढ़ाने के लिए निर्देशित करें. साथ ही प्रत्येक दुर्घटना के संबध में विश्लेषण करते हुए घटना के कारणों को चिन्हित किया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सड़क हादसे प्रवर्तन की कार्रवाई की कमी के कारण हुआ है, तो ऐसे प्रवर्तन अधिकारी पर कार्रवाई करने के निर्देश

जारी किए गए हैं.

साल 2023 और 2024 में इतने लोगों पर हुई कार्रवाई

उत्तरकाशी में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 6,485 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 8,171 लोगों पर कार्रवाई की गई.

टिहरी में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 71,749 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 73,236 लोगों पर कार्रवाई की गई.

चमोली में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 18,540 लोगों पर कार्रवाई की है,जबकि साल 2023 में 15,631 लोगों पर कार्रवाई की गई.

रुद्रप्रयाग में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 7,749 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 10,637 लोगों पर कार्रवाई की गई.

पौड़ी गढ़वाल में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 37,561 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 44,975 लोगों पर कार्रवाई की गई.

हरिद्वार में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 9,6052 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 81075 लोगों पर कार्रवाई की गई.

नैनीताल में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 95,878 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 90585 लोगों पर कार्रवाई की गई है.

देहरादून में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 144844 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 206711 लोगों पर कार्रवाई की गई.

उधमसिंह नगर में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 114057 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 115096 लोगों पर कार्रवाई की गई.

अल्मोड़ा में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 23667 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 25183 लोगों पर कार्रवाई की गई.

पिथौरागढ़ में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 11825 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 11990 लोगों पर कार्रवाई की गई.

चंपावत में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 2024 में 26021 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 27270 लोगों पर कार्रवाई की गई.

बागेश्वर में साल 2024 में परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने साल 18587 लोगों पर कार्रवाई की है, जबकि साल 2023 में 18066 लोगों पर कार्रवाई की गई.

कुल मिलाकर जनपद में साल 2023 में 728626 और साल 2024 में 673015 परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम ने कार्रवाई की है. आंकड़ों के अनुसार 2023 से साल 2024 में 7.63 प्रतिशत की कमी कार्रवाई में आई है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details