जींद:हरियाणा के जींद में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिसके चलते मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर दर्दनाक सड़क हादसों की खबरें सामने आई. इन हादसों में महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक घायल हो गया. संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों की शिकायतों पर फरार चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
महिला की मौत:खबर है कि बीती रात गांव शामलो कलां निवासी सुरेश अपनी मां को बाइक पर लेकर गांव देश खेड़ा के मंदिर में दर्शन के लिए गया हुआ था. मंदिर से वापसी के दौरान जब वे सुंदर ब्रांच नहर पर पहुंचे तो तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों मां-बेटे घायल हो गए. चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. राहगीरों ने दोनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने ओमपति को मृत घोषित कर दिया. जुलाना थाना पुलिस ने मृतक महिला के बेटे सुरेश की शिकायत पर फरार कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
स्कूटी सवार की मौत:वहीं, दूसरा हादसा जींद के पटियाला चौक पर हुआ. बताया जा रहा है कि जोगेंद्र नगर में गांव कंडेला निवासी सुखदेव टेलर का कार्य करता था. बीती रात वह स्कूटी लेकर पटियाला चौक पर आ रहा था. इस बीच अज्ञात वाहन ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी. हादसे में सुखदेव गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया. शहर थाना पुलिस ने मृतक के भाई राजेश की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.