फरीदाबाद: जिले के सोहना रोड पर ईको वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद ड्राइवर वाहन में ही काफी देर तक फंसा रहा. जबकि ड्राइवर के दो साथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने गेट काटकर ड्राइवर का बाहर निकाला. फिलहाल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिवाइडर से टकराई इको वैन: दरअसल, ये घटना फरीदाबाद के सोहना रोड स्थित दयाल अस्पताल के पास की है. यहां बुधवार देर रात बीच सड़क पर रखे डिवाइडर से इको वैन टकरा गई. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, " ईको वैन में तीन लोग सवार थे, जो नशे में थे. चालक ने भी शराब पी रखी थी. जिसके कारण यह हादसा हुआ. हादसे के बाद ईको वैन में फंसे चालक को निकालने की कोशिश की गई, लेकिन ईको वैन चालक उसमें बुरी तरह से फंस गया. उसका पैर वैन में फंसा हुआ था. काफी मशक्कत के बाद भी जब वाहन चालक का पैर नहीं निकला तो इसकी सूचना डायल 112 को दी गई. सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची."
स्थानीय लोगों का आरोप: स्थानीय लोगों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए. स्थानीय लोगों ने कहा कि यह हादसा पुलिस की लापरवाही के कारण हुआ है, क्योंकि पुलिस ने रोड पर लगाए हुए डिवाइडर पर कोई रिफ्लेक्टर टैप नहीं लगाया है. इसी कारण ये हादसा हुआ. डिवाइडर के चलते ये पहला हादसा नहीं है बल्कि यहां आए दिन ऐसे ही हादसे होते रहते है.पुलिस के जाने के बाद स्थानीय लोगों ने ना केवल लोहे की सरियों से वैन के अंदर फंसे चालक को निकालने की कोशिश की बल्कि कटर के माध्यम से ईको वैन के पार्ट्स को काटकर उसे बाहर निकला.
"घटना की सूचना मिलने के बाद वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. एक वैन में चालक फंसा हुआ था. उसमें सवार दो अन्य साथी उसे छोड़कर जा चुके थे. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से वैन में फंसे चालक को बाहर निकला गया. उसका पांव काफी देर तक अंदर फंसा हुआ था. उसे इलाज के लिए फरीदाबाद के सेक्टर 16 के निज अस्पताल में भर्ती कराया गया." -बिजेंद्र, चौकी इंचार्ज
एयर बैग खुलने से बची जान: स्थानीय लोगों ने बताया कि ईको वैन बल्लभगढ़ की ओर से आ रही थी और सोहना रोड की तरफ जा रही थी. घटना के बाद ईको वैन के एयर बैग खुल गए, जिसके चलते चालक की जान तो बच गई, लेकिन वैन में पांव फंसने के चलते चालक बेहोश भी हो गया. काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया. फिलहाल उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:चरखी दादरी में निजी बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार