ETV Bharat / state

दादरी-रोहतक रोड की बदलेगी सूरत, मार्च तक शुरू होगा काम, चंडीगढ़-हरिद्वार जाना होगा आसान - DADRI TO CHANDIGARH HARIDWAR ROHTAK

दादरी से चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक जाना अब काफी आसान हो जाएगा. यहां 25 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग बनाया जाएगा. इससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.

Dadri to Chandigarh Haridwar Rohtak
दादरी से चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 16, 2025, 2:04 PM IST

चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया है. इसके साथ ही इस खस्ताहाल मार्ग को नया बनाया जाएगा. करीब 7 साल बाद सरकार की ओर से रोड निर्माण को मंजूरी दी गई है. ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग ने करीब 54 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड के नवीनीकरण के लिए टेंडर लगा दिया है. विभाग की मानें तो इस रोड का निर्माण इसी साल मार्च माह में शुरू हो सकता है.

सफर हो जाएगा आसान: दरअसल चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क काफी खराब है. टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब इस सड़क के दिन बदलने वाले है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 25 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 54 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं. इस रोड का निर्माण होने से रोहतक, चंडीगढ़, हरिद्वार के लिए सफर आसान हो जाएगा.

दादरी से चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक जाना होगा आसान (ETV Bharat)

बनेगा 25 किलोमीटर का लंबा सड़क: इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा, "करीब 25 किलोमीटर खेरड़ी गांव तक 7 मीटर चौड़ा रोड बनेगा. गांवों में इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा. इसके लिए साइडों में ब्लॉक लगाए जाएंगे. नालों का भी निर्माण होगा. सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं. टेंडर 14 जनवरी से खोले गए हैं. 7 फरवरी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. करीब 25 किलोमीटर लंबे इस सड़कमार्ग के लिए 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं."

निर्माण काम मार्च तक हो सकता है शुरू: कृष्ण कुमार की मानें तो मार्च 2025 तक इसके निर्माण कार्य को शुरू करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ऐसे में इस सड़क के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:तिगांव में आगरा नहर सेक्टर 8 से घरोड़ा गांव तक चार लेन सड़क का होगा निर्माण, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी स्वीकृति

चरखी दादरी: दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग को हरियाणा सरकार ने स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया है. इसके साथ ही इस खस्ताहाल मार्ग को नया बनाया जाएगा. करीब 7 साल बाद सरकार की ओर से रोड निर्माण को मंजूरी दी गई है. ऐसे में अब लोक निर्माण विभाग ने करीब 54 करोड़ की लागत से बनने वाले इस रोड के नवीनीकरण के लिए टेंडर लगा दिया है. विभाग की मानें तो इस रोड का निर्माण इसी साल मार्च माह में शुरू हो सकता है.

सफर हो जाएगा आसान: दरअसल चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क काफी खराब है. टूटी सड़क के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. हालांकि अब इस सड़क के दिन बदलने वाले है. जल्द ही इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 25 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए 54 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं. इस रोड का निर्माण होने से रोहतक, चंडीगढ़, हरिद्वार के लिए सफर आसान हो जाएगा.

दादरी से चंडीगढ़-हरिद्वार-रोहतक जाना होगा आसान (ETV Bharat)

बनेगा 25 किलोमीटर का लंबा सड़क: इस बारे में लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कृष्ण कुमार ने कहा, "करीब 25 किलोमीटर खेरड़ी गांव तक 7 मीटर चौड़ा रोड बनेगा. गांवों में इसकी चौड़ाई तीन मीटर बढ़ाकर 10 मीटर तक किया जाएगा. इसके लिए साइडों में ब्लॉक लगाए जाएंगे. नालों का भी निर्माण होगा. सड़क निर्माण के लिए टेंडर जारी किए गए हैं. टेंडर 14 जनवरी से खोले गए हैं. 7 फरवरी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे. करीब 25 किलोमीटर लंबे इस सड़कमार्ग के लिए 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं."

निर्माण काम मार्च तक हो सकता है शुरू: कृष्ण कुमार की मानें तो मार्च 2025 तक इसके निर्माण कार्य को शुरू करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा. ऐसे में इस सड़क के बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:तिगांव में आगरा नहर सेक्टर 8 से घरोड़ा गांव तक चार लेन सड़क का होगा निर्माण, मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दी स्वीकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.