सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में बीते रविवार को हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी जानलेवा भी साबित हुई है. बर्फीली सड़क पर जहां एक कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बच गई. घटना के वक्त बस में करीब 30 यात्री सवार थे.
खाई में कार गिरने से एक की मौत
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि उपमंडल संगड़ाह के तहत आने वाले नौहराधार के पास बर्फीली सड़क पर एक स्कार्पियों गाड़ी स्किड होकर खाई में जा गिरी. ये हादसा चौरास गांव के पास सामने आया. गाड़ी में सवार 4 लोग सोलन की ओर जा रहे थे. इसी बीच बर्फ में फंसी गाड़ी को धक्का लगाने के दौरान अन्य सवार गाड़ी से उतर गए और एक गाड़ी में ही रहा. जब ये हादसा हो गया. मृतक की पहचान शिक्षक वेद प्रकाश, निवासी कुलग गांव तहसील कुपवी के रूप में हुई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस
डीएसपी संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि सिरमौर में बर्फबारी के बाद एक निजी बस भी खाई में गिरने से बाल-बाल बची. सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे नौहराधार स्कूल के पास एक निजी बस बर्फीली सड़क पर फिसलकर खाई में गिरने से बाल बाल बची. ये बस शिमला की ओर जा रही थी. इस बस में 30 के करीब यात्री सवार थे. जिनकी जान भी बाल-बाल बची है.