राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मजिस्ट्रेट की कार को दो ट्रेलरों ने आगे और पीछे से मारी टक्कर, जज सहित लोग 3 घायल - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Trailers hits Magistrate Car : दौसा में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार की कार को आगे और पीछे से 2 ट्रेलरों ने टक्कर मार दी. हादसे में डीजे सहित 3 लोग घायल हो गए. 2 को जयपुर रेफर किया गया है.

मजिस्ट्रेट की कार का हादसा
मजिस्ट्रेट की कार का हादसा (ETV Bharat Dausa)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 11:49 AM IST

दौसा :जिले से गुजर रहे जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर गुरुवार देर रात खेड़ली मोड़ पर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कार में सवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) राजेंद्र कुमार सहित उनका स्टाफ और ड्राइवर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर एसपी रंजिता शर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद स्टाफ और ड्राइवर को जयपुर रेफर कर दिया गया है.

सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि हादसे में डीजे राजेंद्र कुमार को कोई गंभीर चोट नहीं है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं, उनके नाजीर ज्ञानचंद सोनी और ड्राइवर अनिल हादसे में गंभीर घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं, न्यायिक अधिकारी का दौसा में प्राथमिक उपचार किया गया है.

इसे भी पढ़ें.बजरी से भरे डंपर व कार में आमने-सामने भिड़ंत, बजरी में दबी कार... हादसे में 2 की मौत - ROAD ACCIDENT IN BHILWARA

आगे और पीछे से दो ट्रेलरों ने मारी टक्कर :इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर खेड़ली मोड़ पर यू टर्न लेते समय आगे और पीछे से दो ट्रेलर ने डीजे की कार को टक्कर मार दी. हादसे के बाद गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिसस सभी की जान बच गई. डीजे राजेंद्र कुमार को हादसे में हल्की चोट आई है. हादसे के बाद ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि, डीजे राजेंद्र कुमार अपने स्टाफ ज्ञानचंद सोनी और ड्राइवर अनिल के साथ गिर्राज धरण मंदिर में दर्शन कर वापस घर जा रहे थे, इस दौरान वो हादसे का शिकार हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details