दौसा :जिले से गुजर रहे जयपुर आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर गुरुवार देर रात खेड़ली मोड़ पर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में कार में सवार जिला एवं सत्र न्यायाधीश (डीजे) राजेंद्र कुमार सहित उनका स्टाफ और ड्राइवर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर एसपी रंजिता शर्मा सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीनों घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद स्टाफ और ड्राइवर को जयपुर रेफर कर दिया गया है.
सदर थाना प्रभारी हवा सिंह ने बताया कि हादसे में डीजे राजेंद्र कुमार को कोई गंभीर चोट नहीं है. वह पूरी तरह सुरक्षित हैं. वहीं, उनके नाजीर ज्ञानचंद सोनी और ड्राइवर अनिल हादसे में गंभीर घायल हुए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया है. वहीं, न्यायिक अधिकारी का दौसा में प्राथमिक उपचार किया गया है.