सिरोही : जिले के मंडार थाना क्षेत्र में कांडला हाइवे पर में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में शामिल एक युवक रिश्तेदारों को खुद की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेलर ने मंडार स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे की सूचना पर हेड कांस्टेबल गणेशाराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को मंडार के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हेड कांस्टेबल गणेशाराम ने बताया कि हादसे में परेश कुमार (20) पुत्र सहदेव कोली और भावेश कुमार (22) पुत्र करसन कोली निवासी राजकोट पाथावाड़ा (गुजरात) की मौत हो गई. मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द कर दिया गया.