राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत, 1 युवक की 10 दिन बाद थी शादी, कार्ड देकर लौट रहे थे घर - ACCIDENT IN SIROHI

शादी का कार्ड देकर लौट रहे युवक और उसके साथी की सड़क हादसे में मौत. 10 दिन बाद होनी थी शादी.

सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2024, 3:14 PM IST

सिरोही : जिले के मंडार थाना क्षेत्र में कांडला हाइवे पर में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों में शामिल एक युवक रिश्तेदारों को खुद की शादी का कार्ड देकर घर लौट रहा था. इसी दौरान ट्रेलर ने मंडार स्थित पेट्रोल पम्प के पास बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे की सूचना पर हेड कांस्टेबल गणेशाराम जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को मंडार के राजकीय अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में समाज के लोगों की भीड़ जमा हो गई. हेड कांस्टेबल गणेशाराम ने बताया कि हादसे में परेश कुमार (20) पुत्र सहदेव कोली और भावेश कुमार (22) पुत्र करसन कोली निवासी राजकोट पाथावाड़ा (गुजरात) की मौत हो गई. मंगलवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव सुपुर्द कर दिया गया.

इसे भी पढे़ं-Rajasthan: भीषण हादसा : कार की टक्कर से बाइक सवार हवा में उछले, दो सगे भाई समेत तीन की मौके पर मौत

15 नवंबर को थी परेश की शादी :परिजनों ने बताया कि परेश की 10 दिन बाद 15 नवंबर को शादी थी. शादी के कार्ड बांटने मंडार की ओर आया था और वापस लौटते वक्त हादसा हो गया. परेश की शादी को लेकर घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन शादी से 10 दिन पहले ही मौत की खबर ने घर की खुशियों को मातम में बदल दिया. परिवार में हर कोई घटना की जानकारी के बाद स्तब्ध है.

बेटे के शव को देख बेसुध हुई मां :घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं. इसी बीच अचानक से एक कॉल आता है और दूल्हा बनने वाले बेटे की मौत की खबर खुशियों को मातम में बदल देती हैं. 10 दिन बाद दूल्हा बनने वाले बेटे का शव देखकर मां सदमे से बेसुध हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details