सासारामःरोहतास जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 महिलाओं की मौत हो गयी जबकि करीब 26 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि ये हादसा चेनारी इलाके के गायघाट पहाड़ी पर हुआ, जब गुप्ता धाम जा रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन बेकाबू होकर पलट गयी. हादसे के शिकार लोग भोजपुर और बक्सर जिले के रहनेवाले हैं
ओवरलोडिंग के कारण बेकाबू हुई वैनः बताया जाता है कि वैन में करीब 30 लोग सवार थे.क्षमता से अधिक लोगों के सवार होने के कारण पहाड़ी पर चढ़ाई के दौरान वैन बेकाबू हो गयी. ड्राइवर की लाख कोशिशों के बाद वैन संभल नहीं सकी और पहाड़ी से नीचे खाई में जा गिरी. वैन के खाई में गिरने के साथ ही कोहराम मच गया.
"पिकअप वैन पर ज्यादा संख्या में लोग सवार थे, इसलिए गायघाट पहाड़ी पर ये हादसा हुआ. हादसे में 4 महिलाओं की मृत्यु हुई है और करीब 26 लोग इलाजरत हैं. जो गंभीर रूप से घायल हैं, उन्हें सदर अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी लोगों का चेनारी पीएचसी में इलाज चल रहा है."आशुतोष रंजन, सदर एसडीएम
पिकअप वैन सवार लोग जा रहे थे गुप्ता धामः जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन पर सवार सभी लोग गुप्ता धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. हादसे के शिकार लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी चेनारी पीएचसी में भर्ती कराया गया, लेकिन घायलों की गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बक्सर-भोजपुर जिले के रहनेवाले हैं हादसे के शिकारः इस हादसे के शिकार लोग भोजपुर और बक्सर जिले के रहनेवाले हैं. मृतकों में बक्सर के डुमरांव की रहने वाली मीरा देवी, भोजपुर जिले के कृष्णाब्रह्म की रहने वाली परमेश्वरा देवी, भोजपुर जिले के ही शाहपुर थाना क्षेत्र की चंद्रावती देवी तथा बिहिया थाना के बेलवनिया गांव की रहने वाली तेतरा देवी हैं. घायलों में दो साल का एक बच्चा भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार तीन छात्रों को अनियंत्रित बस ने मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर