बिहार

bihar

ETV Bharat / state

खगड़िया में अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी - खगड़िया में सड़क हादसा

Road Accident In Khagaria: खगड़िया में एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गए है. हादसा NH-107 पर हुआ है. फिलहाल सभी घायलों को चौथम पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 6:44 PM IST

खगड़िया: बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन किसी ना किसी की सड़क हादसों में मौत हो जा रही है. सड़क पर गलत तरीके से वाहन चलाना लगातार मौत का कारण बन रहा है. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आ रहा है.

तेज रफ्तार का कहर जारी: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां जिले के चौथम थाना इलाके के NH-107 पर पिपरा चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं जिसमें कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए चौथम पीएचसी में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर मची अफरातफरी: बताया जा रहा है कि बस सहरसा से महेशखुंट जा रही थी. इसी दौरान तेजगति से होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों की माने तो सड़क पर मौजूद ट्रक को बचाने के चक्कर में बस गिट्टी पर चढ़ गई और फिसलते हुए पलट गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

स्थानीय लोगों की लगी भीड़: इधर, घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण NH-107 पर पहुंच गए और घायलों को इलाज को भर्ती कराने की कवायद शुरू कर दी. बाद में स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.

परिजनों को दी जानकारी: वहीं, पुलिस के सहयोग से सभी घायलों को चौथम सहित जिला मुख्यालय के अस्पतालों में बेहतर इलाज के लिए भेजा गया. बहरहाल पुलिस घटना में घायल यात्रियों की सूची बनाकर उनके परिजनों को जानकारी दे रही हैं. जिसके बाद से चौथम और सदर अस्पताल में बड़े संख्या में परिजन पहुंचकर घायल यात्रियों के इलाज के इंतजाम में लग गए हैं.

इसे भी पढ़े- सहरसा में जेसीबी और बाइक के बीच टक्कर, शहर से गांव जा रहे युवक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details