खगड़िया: बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने से आए दिन किसी ना किसी की सड़क हादसों में मौत हो जा रही है. सड़क पर गलत तरीके से वाहन चलाना लगातार मौत का कारण बन रहा है. ताजा मामला बिहार के खगड़िया जिले से सामने आ रहा है.
तेज रफ्तार का कहर जारी: मिली जानकारी के अनुसार, खगड़िया में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां जिले के चौथम थाना इलाके के NH-107 पर पिपरा चौक के पास तेज रफ्तार से आ रही बस अनियंत्रित होकर अचानक पलट गई. इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री जख्मी हो गए हैं जिसमें कई की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए चौथम पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
घटनास्थल पर मची अफरातफरी: बताया जा रहा है कि बस सहरसा से महेशखुंट जा रही थी. इसी दौरान तेजगति से होने के कारण अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों की माने तो सड़क पर मौजूद ट्रक को बचाने के चक्कर में बस गिट्टी पर चढ़ गई और फिसलते हुए पलट गई. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.