बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैमूर में शिक्षिका को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा, पति के साथ बाइक से स्कूल जा रही थी, मौके पर हुई मौत - Road Accident - ROAD ACCIDENT

Road Accident In Kaimur: कैमूर में सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत हो गई. हादसा जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र में हुआ. बताया जा रहा कि तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पुलिस उक्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Road Accident In Kaimur
कैमूर में शिक्षिका को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 3:51 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भभुआ प्रखंड क्षेत्र के भभुआ कुदरा मुख्य पथ पर कुकुराड़ गांव के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार शिक्षिका को टक्कर मार दी, जिससे शिक्षिका सड़क पर ही गिर पड़ी. इसके बाद हाइवा उन्हें कुचलते हुए फरार हो गया. इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, बाइक चालक शिक्षक पति भी इस घटना में जख्मी हो गया था.

मृतका की हुई पहचान:वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया है. मृतका की पहचान भभुआ प्रखंड क्षेत्र के महुआरी गांव निवासी मदन चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी उषा किरण के रूप में हुई है. मृत शिक्षिका भभुआ प्रखंड के बरहुली विद्यालय में शिक्षिका पद पर कार्यरत थी और उनके पति भभुआ प्रखंड के ढोढ़ी विद्यालय में शिक्षक हैं.

स्कूल जाने के दौरान हुआ हादसा: बताया जा रहा कि दोनों पति-पत्नी प्रतिदिन भभुआ के वार्ड संख्या 11 स्थित अपने निजी मकान से एक साथ विद्यालय जाते थे, रास्ते में पत्नी का विद्यालय पहले होने के कारण पत्नी को उसके विद्यालय छोड़कर पति अपने विद्यालय जाते थे और आने के क्रम में साथ लेकर चले आते थे. इसी क्रम में दोनों बुधवार के दिन विद्यालय जा रहे थे. तभी उक्त स्थल पर हादसे का शिकार बन बैठे.

घायल शिक्षक अस्पताल में भर्ती :वहीं, हादसे की जानकारी मिलते ही बरहुली गांव के ग्रामीणों ने घायल शिक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, घटना स्थल पर पहुंच मृत शिक्षिका की हालत को देख दहाड़ मार कर रोने लगे. यही हाल राहगीर और शिक्षकों का भी रहा. जिसने भी इस दर्दनाक हादसे को देखा उनकी आखें नम हो गईं. शिक्षिका के व्यवहार कुशल होने के नाते स्थानीय महिलाओं की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, पुलिस उक्त वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े- रोहतास में बेकाबू कार की टक्कर से चाचा-भतीजे की मौत, एक ही बाइक पर सवार थे दोनों - ROHTAS ROAD ACCIDENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details