जयपुर.राजधानी के बिंदायका थाना इलाके में शुक्रवार सुबह दो स्कूल बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई. बसों में स्कूली बच्चें सवार थे. जोरदार भिड़ंत से बसों में बैठे 12 बच्चों को चोट लगी है. सूचना मिलते ही बिंदायका थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बच्चों को नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों स्कूल बसों को जब्त कर लिया है. तेज रफ्तार की वजह से बसों का एक्सीडेंट होने की बात सामने आ रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
बिंदायका थाना अधिकारी भजन लाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह दो स्कूल बसों में दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई थी. बिंदायका थाना इलाके के सूरज नगर में दो प्राइवेट स्कूल की बसें अपने-अपने स्कूल में बच्चों को लेकर जा रही थी. दोनों बसों की रफ्तार तेज होने की वजह से एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन बेकाबू होकर टकरा गई. स्कूल बसों की आमने-सामने भिड़ंत होने से करीब 12 बच्चों को चोटें आई हैं. एक्सीडेंट से बच्चों में डर का माहौल बन गया. सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची. घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों बसों में करीब 50 बच्चें बैठे थे. सभी बच्चों को बसों से बाहर निकाला गया. घायल बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों स्कूल बसों को जब्त कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.