ETV Bharat / state

कोटा में NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान - STUDENTS KILLED HIMSELF

कोटा में NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र ने आत्महत्या कर ली है.

NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान
NEET की तैयारी कर रहे छात्र ने दी जान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 11:45 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 11:59 AM IST

कोटा : सवाई माधोपुर से कोटा आकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आए है. यह मामला पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों के चलते हुआ है. इसमें पढ़ाई के तनाव जैसी कोई बात प्रारंभिक तौर पर सामने नहीं आई है, जिसकी पुष्टि भी कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने की है.

दादाबाड़ी में हुई घटना में पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव वाली कोई बात सामने नहीं आई है. यह व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करना सामने आया है. इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. : डॉ. अमृता दुहन, एसपी, कोटा सिटी

थानाधिकारी दादाबाड़ी मांगेलाल यादव ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में ही यह लड़का एक मकान में रहता था. इसमें दो कमरे बने हुए हैं. यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साथ ही 12वीं में भी पढ़ रहा था. छात्र की उम्र करीब 17 से 18 साल के आसपास है. मंगलवार सुबह 9:30 के आसपास घटनाक्रम की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए थे.

इसे भी पढ़ें : कोटा में एक और आत्महत्या, मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही गुजरात की छात्रा ने दी जान

परिजनों को किया गया सूचित : उन्हें कुछ व्हाट्सएप चैट मिली हैं, जिसमें व्यक्तिगत कारण आत्महत्या के मामले में सामने आए हैं. सूचना पर मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. शव मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई करवा दी जाएगी.

कोटा : सवाई माधोपुर से कोटा आकर मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG की तैयारी कर रहे छात्र की आत्महत्या का मामला सामने आए है. यह मामला पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों के चलते हुआ है. इसमें पढ़ाई के तनाव जैसी कोई बात प्रारंभिक तौर पर सामने नहीं आई है, जिसकी पुष्टि भी कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने की है.

दादाबाड़ी में हुई घटना में पढ़ाई की वजह से मानसिक तनाव वाली कोई बात सामने नहीं आई है. यह व्यक्तिगत कारणों से आत्महत्या करना सामने आया है. इस मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. : डॉ. अमृता दुहन, एसपी, कोटा सिटी

थानाधिकारी दादाबाड़ी मांगेलाल यादव ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में ही यह लड़का एक मकान में रहता था. इसमें दो कमरे बने हुए हैं. यह मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था. साथ ही 12वीं में भी पढ़ रहा था. छात्र की उम्र करीब 17 से 18 साल के आसपास है. मंगलवार सुबह 9:30 के आसपास घटनाक्रम की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वे मौके पर पहुंच गए थे.

इसे भी पढ़ें : कोटा में एक और आत्महत्या, मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रही गुजरात की छात्रा ने दी जान

परिजनों को किया गया सूचित : उन्हें कुछ व्हाट्सएप चैट मिली हैं, जिसमें व्यक्तिगत कारण आत्महत्या के मामले में सामने आए हैं. सूचना पर मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. शव मोर्चरी में शिफ्ट करवा दिया है. घटना की सूचना उसके परिजनों को दे दी है. उनके आने के बाद पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई करवा दी जाएगी.

Last Updated : Feb 11, 2025, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.