उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में रफ्तार का कहर, दो कार की आमने-सामने भिड़ंत, कार में लगी आग - road accident in gonda - ROAD ACCIDENT IN GONDA

गोंडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दो कार की आमने सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान कार में आग लग गई. सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हो गये.

Etv Bharat
road accident in gonda (photo credit- Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:08 AM IST

गोंडा:जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला. इटियाथोक–खरगूपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से दो कारों की आपस में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार में आग लग गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में शामिल बलरामपुर के निवासी 28 वर्षीय अमित कुमार शुक्ला और प्रियंका शामिल है. वही, घटना में 6 लोग घायल हो गए. घायलों में कार में सवार लक्ष्मी शुक्ला और 3 वर्षीय बेटा विनायक शुक्ला जबकि दूसरी कार में सवार 28 वर्षीय अलीमुल्ला निवासी रेहरा बेलवावादीपुर, 32 वर्षीय अलीमुन निशा,14 वर्षीय हिना, 17 वर्षीय नाजिया और 8 वर्षीय अरमान गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने दी जानकारी (video credit- etv bharat)

स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए चार घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. जहा पर घायलों का इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़े-गाजियाबाद व कुशीनगर में सड़क हादसा ; बकरीद मनाने घर आ रहे परिवार की तीन महिलाओं समेत चार की मौत, टेंपों ने बच्ची को रौंदा - Four killed in road accident


अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने बताया, कि इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटियाथोक खरगूपुर मार्ग पर तेज रफ्तार से कार आ रही थी. इस दौरान आमने-सामने उनकी भिड़ंत हो गई. हादसे के बाद कार में आग लग गई. एक्सीडेंट में कार सवार दो लोगों की मौत हुई है. वही चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है. जिनको जिला अस्पताल रेफर किया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

यह भी पढ़े-बकरीद पर्व की खुशियां मातम में बदली, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दोस्तों को रौंदा, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details