फर्रुखाबादः यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी में किसानों के साथ रोज बड़ा धोखा हो रहा है. किसानों से रोज 150 टन आलू की ठगी की जा रही है. इसकी रोज बाजारी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. यह गंभीर आरोप लगाए हैं भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष ने. इसे लेकर उन्होंने मंगलवार को प्रदर्शन भी किया. वहीं, अफसरों ने इस मामले की जांच की बात कही है.
रोज कितना आलू गायब हो रहाः भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष अजय कटियार का दावा है कि फर्रुखाबाद मंजी में रोज 2000 टन आलू आ रहा है. उनका आरोप है कि एक क्विटंल आलू में छह किलो आलू काटने के बाद ही भुगतान किया जा रहा है. मंडी से रोज करीब 150 टन आलू गायब किया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि आलू मंडी सातनपुर में किसानों के साथ रोज 15 लाख रुपए की लूट हो रही है. आखिर इसकी जांच क्यों नहीं हो रही है. इसके अलावा उन्होंने एक किसान के साथ हुई घटतौली का हवाला देते हुए कहा कि किसान को 50 किलो की बोरी पर 47 किलो का ही भुगतान मिला.
कानपुर की मंडी में पूरा भुगतान ले रहेः उन्होंने आरोप लगाया कि फर्रुखाबाद का आलू जब कानपुर मंडी पहुंच रहा है तो वहां आलू के व्यापारी पूरे 50 किलो आलू का भुगतान ले रहे हैं. इस लिहाज से रोज इन्हें तगड़ा मुनाफा हो रहा है. आखिर किसानों के साथ ऐसा धोखा क्यों हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इसे लेकर कुछ नहीं किया तो भाकियू बड़ा आंदोलन करेगी.
यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी है फर्रुखाबादः आपको बता दें कि फर्रुखाबाद यूपी की सबसे बड़ी आलू मंडी है. यहां आलू की पैदावार बहुतायत में होती है. यहां से आलू दिल्ली, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में भेजा जाता है. यहां के आलू की डिमांड देश भर में रहती है. इस वक्त आलू का सीजन चल रहा है. इस वजह से रोज यहां की मंडियों में 2000 टन आलू पहुंच रहा है. आलू की आवक बढ़ने से भाव काफी गिर चुके हैं. मौजूदा समय में प्रदेश में आलू के भाव 20-25 रुपए प्रति किलो पर आ गए हैं.
भाकियू ने किया प्रदर्शनः भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष अजय कटियार के नेतृत्व में फतेहगढ़ स्थित जिला पंचायत तिराहे पर किसानों ने इकट्ठा होकर जुलूस निकाला. घटतौली समेत कई समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया. कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर किसानों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की. अजय कटियार ने किसानों के साथ घटतौली समेत कई मांगें प्रमुखता से उठाई.
ये भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने पर यूपी सरकार से मांगी जानकारी