फिरोजाबाद : कन्नौज जनपद से फिरोजाबाद आ रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. युवकों की बाइक में किसी अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी और दर्दनाक हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है. युवकों की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
दुर्घटना शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में रविवार रात आठ बजे नेशनल हाइवे पर हुई. कन्नौज जनपद के थाना सकरावा क्षेत्र के गांव शरीफपुर दखनारा निवासी कुलदीप और पप्पू बाइक से सिरसागंज की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में नौशहरा गांव के पास किसी अनियंत्रित वाहन ने युवकों की बाइक में टक्कर मार दी. जिससे यह दोनों सड़क पर ही गिर गए और दुर्घटना करने वाला वाहन फरार हो गया. काफी देर तक लहूलुहान हालत में पड़े रहने के बाद राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को दुर्घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.
इंस्पेक्टर शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि बाइकसवारों के पास से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त थाना सकरावा के गांव शरीफपुर दखनारा निवासी कुलदीप और पप्पू के रूप में हुई थी. इसके बाद परिजनों को सूचित कर दिया गया था. पंचायतनामा करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
यह भी पढ़ें : हाथरस-फिरोजाबाद और बलरामपुर में हादसा; 6 छात्र-छात्राओं की मौत, कंटीले तार से दो लोगों की गर्दन कटी - ACCIDENT IN HATHRAS