फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में रविवार को राजेपुर थाना क्षेत्र में इटावा बरेली हाईवे चाचूपुर तिराहा के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को लोहिया अस्पताल लाया गया. वहां पर डॉक्टर ने उपचार के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.
राजेपुर थानाध्यक्ष रणविजय सिंह ने बताया कि दो बाइक्स की भिड़ंत होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. घायलों को लोहिया अस्पताल ले जाया गया. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए थे. इनमें से दो की मौत हो गई. एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल है. इसमें एक युवक की शिनाख्त हो गई है. उसका नाम सत्येंद्र है. दो युवकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
फर्रुखाबाद में सड़क हादसा: मोटर साइकिलों की भिड़ंत में दो लोगों की मौत, एक अन्य की हालत गंभीर - Road accident in Farrukhabad - ROAD ACCIDENT IN FARRUKHABAD
Road accident in Farrukhabad : रविवार को फर्रुखाबाद में सड़क दुर्घटना हो गयी. यहां दो बाइक्स की टक्कर हो गयी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य की हालत नाजुक बतायी जा रही है.
Etv Bharat (Etv Bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 2, 2024, 6:33 PM IST
दोनों लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. वहीं डॉक्टर ध्रुवराज सिंह ने बताया की एक अज्ञात शख्स और सत्येंद्र को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया था. तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल है. उसका उपचार किया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन ने घटना के संबंध में पुलिस सूचना भेज दी थी.