बाड़मेर.जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है. यहां एक कार ने सड़क किनारे खड़े एक बच्चे सहित दो महिलाओं को टक्कर मार दी. हादसे के बाद में कार भी पलट गई. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि कार सवार सहित 5 लोग घायल हो गए, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. लोग हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
शिव पुलिस थानाधिकारी चुन्नीलाल के अनुसार मां-बेटे सहित एक ही परिवार के तीन सदस्य एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. जिले के शिव थाना इलाके कानासर बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दरमियान जोधपुर की तरफ से आ रही एक इको कार ने सड़क किनारे खड़े इन तीनों सदस्यों को अपनी चपेट में ले लिया और हादसे के बाद बेकाबू कार भी पलट गई.
इसे भी पढ़ें :धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, मरीज महिला की मौत, पति समेत बेटी और दामाद घायल
परिवार में मचा कोहराम : हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में घायलों को कानासर अस्पताल में पहुंचाया, चिकित्सकों ने रेशमा (31) पत्नी सद्दाम हुसैन और उसके बेटे इमरान खान (5) पुत्र सद्दाम हुसैन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी जेठानी को भियाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार सवार दो महिलाओं सहित 4 लोगों को कानासर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. बता दें कि मृत महिला और उसके बेटे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
भड़के लोगों ने जमकर किया प्रदर्शन : इस हादसे से लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है. कानासर स्टेट हाईवे पर आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लोगों से समझाइश कर रहे हैं. शिव पुलिस थानाधिकारी चुन्नीलाल के अनुसार हादसे में एक महिला और बच्चे की मौत हुई है. 5 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. मृत महिला और उसके बेटे के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.