ETV Bharat / state

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में PM के समक्ष प्रस्तुति देकर संजय सिंह ने बढ़ाया बाड़मेर का मान - BARMER BASED SANJAY SINGH RATHORE

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में पीएम के समक्ष बाड़मेर के संजय सिंह ने प्रस्तुति दी.

बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़
बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 11:43 AM IST

बाड़मेर : देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को आयोजित हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देकर जिले का मान बढ़ाया. संजय की इस उपलब्धि के बाद न केवल उसके परिवार और रिश्तेदारों के बल्कि क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है. पीएम मोदी के समक्ष कृषि उत्पादकता में वृद्धि विषय पर संजय सिंह राठौड़ ने अपनी बात रखी थी.

नई दिल्ली के भारत मण्डपम में रविवार को आयोजित हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव अंतर्गत कृषि उत्पादकता में वृद्धि विषय पर बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़ ने प्रस्तुति दी. संजय सिंह के चाचा सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि संजय सिंह पुत्र दौलतसिंह राठौड़ निवासी रोहिड़ा पाड़ा बाड़मेर, कृषि कॉलेज बालाघाट में अध्ययनरत हैं. चार चरणों में आयोजित हुई विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में संजय सिंह ने वरीयता अर्जित करते हुए राजस्थान प्रदेश से चयनित होकर रविवार को दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का गौरव प्राप्त किया. संजय की यह उपलब्धि हमारे पूरे परिवार गर्व की बात है ओर परिवार में खुशी का माहौल है.

पढ़ें. विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम से खेलेंगे बहरोड के सचिन यादव

इस कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह ने अपना प्रस्तुतिकरण कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के विषय पर दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष दी. इस आयोजन से पूर्व की संध्या पर भारत के केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बाड़मेर के संजय सिंह ने रात्रि भोज में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया.

बाड़मेर : देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को आयोजित हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में राजस्थान के सीमावर्ती बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़ भी शामिल हुए. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष अपनी प्रस्तुति देकर जिले का मान बढ़ाया. संजय की इस उपलब्धि के बाद न केवल उसके परिवार और रिश्तेदारों के बल्कि क्षेत्र के लोगों में भी खुशी का माहौल है. पीएम मोदी के समक्ष कृषि उत्पादकता में वृद्धि विषय पर संजय सिंह राठौड़ ने अपनी बात रखी थी.

नई दिल्ली के भारत मण्डपम में रविवार को आयोजित हुए विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव अंतर्गत कृषि उत्पादकता में वृद्धि विषय पर बाड़मेर के संजय सिंह राठौड़ ने प्रस्तुति दी. संजय सिंह के चाचा सुमेरसिंह राठौड़ ने बताया कि संजय सिंह पुत्र दौलतसिंह राठौड़ निवासी रोहिड़ा पाड़ा बाड़मेर, कृषि कॉलेज बालाघाट में अध्ययनरत हैं. चार चरणों में आयोजित हुई विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में संजय सिंह ने वरीयता अर्जित करते हुए राजस्थान प्रदेश से चयनित होकर रविवार को दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग एवं राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का गौरव प्राप्त किया. संजय की यह उपलब्धि हमारे पूरे परिवार गर्व की बात है ओर परिवार में खुशी का माहौल है.

पढ़ें. विजय हजारे ट्रॉफी में राजस्थान टीम से खेलेंगे बहरोड के सचिन यादव

इस कार्यक्रम के दौरान संजय सिंह ने अपना प्रस्तुतिकरण कृषि उत्पादकता को बढ़ाने के विषय पर दिल्ली में आयोजित युवा महोत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष दी. इस आयोजन से पूर्व की संध्या पर भारत के केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव के साथ बाड़मेर के संजय सिंह ने रात्रि भोज में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.