ETV Bharat / state

अब कोटा से घाटोली तक चलेगी ट्रेन, पहाड़ियों के बीच यात्रा में रोमांच भरेगी दो सुरंग - KOTA TO GHATOL TRAIN

कोटा से अकलेरा तक संचालित ट्रेन को बढ़ाकर घाटोली तक किया जाना है. मंगलवार को सांसद दुष्यंत ट्रेन को रवाना करेंगे.

कोटा से घाटोली तक चलेगी ट्रेन
कोटा से घाटोली तक चलेगी ट्रेन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 13, 2025, 12:11 PM IST

Updated : Jan 13, 2025, 1:30 PM IST

कोटा : रामगंजमंडी भोपाल रेल लाइन पर वर्तमान में कोटा से अकलेरा तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अब इसे बढ़ाकर घाटोली तक किया जाना है, जिसे मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि ट्रेन संचालन की स्वीकृति मिल गई है. यह पूरा 15 किलोमीटर का ट्रैक है. वर्तमान में कोटा से अकलेरा तक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है, जिसे घाटोली तक भेजा जाएगा. सांसद दुष्यंत सिंह के प्रतिनिधि और मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता तेज का कहना है कि 14 दिसंबर को घाटोली के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी, जिसे सांसद दुष्यंत सिंह, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया और अंता विधायक कंवर लाल मीणा रवाना करेंगे.

इसे भी पढ़ें. वंदे भारत स्लीपर का हाई स्पीड ट्रायल, तेज गति से चल रही ट्रेन के सामने अचानक आई गाय

बता दें कि अकलेरा से घाटोली के बीच 15 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें पहाड़ियां हैं और इन पहाड़ियों के बीच ही रोमांच के साथ यात्री सफर कर सकेंगे. इसमें दो टनल भी हैं. एक टनल 1.23 मीटर की है और दूसरी करीब 600 मीटर लंबी है. इसके साथ ही चार बड़े मुख्य ब्रिज हैं. दो रेलवे ओवर ब्रिज और 6 अंडरपास हैं. वहीं, 10 छोटे ब्रिज हैं. इसके अलावा एक लेवल क्रॉसिंग यानी समपार फाटक भी हैं. साल 2023 जून में इस ट्रैक का इंस्पेक्शन हुआ था. यह घाटोली से भी आगे नया गांव तक हो गया था, लेकिन वर्तमान में ट्रेन का संचालन घाटोली तक ही किया जा रहा है.

कोटा : रामगंजमंडी भोपाल रेल लाइन पर वर्तमान में कोटा से अकलेरा तक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है. अब इसे बढ़ाकर घाटोली तक किया जाना है, जिसे मकर संक्रांति के दिन मंगलवार को बारां झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस दौरान रेलवे के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सौरभ जैन का कहना है कि ट्रेन संचालन की स्वीकृति मिल गई है. यह पूरा 15 किलोमीटर का ट्रैक है. वर्तमान में कोटा से अकलेरा तक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा रही है, जिसे घाटोली तक भेजा जाएगा. सांसद दुष्यंत सिंह के प्रतिनिधि और मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता तेज का कहना है कि 14 दिसंबर को घाटोली के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो जाएगी, जिसे सांसद दुष्यंत सिंह, मनोहर थाना विधायक गोविंद रानीपुरिया और अंता विधायक कंवर लाल मीणा रवाना करेंगे.

इसे भी पढ़ें. वंदे भारत स्लीपर का हाई स्पीड ट्रायल, तेज गति से चल रही ट्रेन के सामने अचानक आई गाय

बता दें कि अकलेरा से घाटोली के बीच 15 किलोमीटर की दूरी है, जिसमें पहाड़ियां हैं और इन पहाड़ियों के बीच ही रोमांच के साथ यात्री सफर कर सकेंगे. इसमें दो टनल भी हैं. एक टनल 1.23 मीटर की है और दूसरी करीब 600 मीटर लंबी है. इसके साथ ही चार बड़े मुख्य ब्रिज हैं. दो रेलवे ओवर ब्रिज और 6 अंडरपास हैं. वहीं, 10 छोटे ब्रिज हैं. इसके अलावा एक लेवल क्रॉसिंग यानी समपार फाटक भी हैं. साल 2023 जून में इस ट्रैक का इंस्पेक्शन हुआ था. यह घाटोली से भी आगे नया गांव तक हो गया था, लेकिन वर्तमान में ट्रेन का संचालन घाटोली तक ही किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 13, 2025, 1:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.