बारां. एनएच 27 पर झालावाड़ रोड ब्रिज के पर गाय को बचाने के चक्कर में 2 बसें आपस में टकरा गई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जिन्हें बारां जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस क्रेन की सहायता से बसों को रास्ते से हटाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और हाईवे पर लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया. पुलिस ने थोड़ी देर के लिए हाईवे को बंद कराया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से दोनों बसों को हटाया गया.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बसें अनुराधा ट्रेवल्स की थी. एक बस नाहरगढ़ से बारां आ रही थी तो वहीं दूसरी बस छबड़ा से बारां आ रही थी. प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि दोनो बसें आगे-पीछे चल रही थी. ड्राइवर एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे. अचानक से एक गाय आ जाने से आगे वाली बस ने ब्रेक लगाए, जिससे पीछे वाली बस बेकाबू होकर टकरा गई. इसके बाद आगे वाली बस पुलिया से टकराकर पलट गई.